IPL 2021: पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला खामोश नजर आ रहा है. हालांकि कैप्टन कूल की अगुवाई में चेन्नई ने एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिग्गज कप्तान के इस असाधारण रिकॉर्ड के बावजूद अब आईपीएल में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी का समर्थन भी किया है. दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने धोनी को चेन्नई का बॉस बताते हुए कहा है कि हम उन्हें अगले साल आईपीएल में दोबारा खेलते देख सकते हैं.  


स्टेन ने कहा, "धोनी चेन्नई के बॉस हैं. जब आप चेन्नई का नाम लेते हैं तो आपके सामने सबसे पहले धोनी का ही चेहरा आता है. अभी इस टूर्नामेंट में उनके पास एक लीग और प्लेऑफ के मैच बचे हैं. धोनी एक बार फिर अपनी टीम को फाइनल में ले जा चुके हैं जो किसी कमाल से कम नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा, "हालांकि इस साल हमें अब तक धोनी की बल्लेबाजी का वो पुराना अंदाज नहीं देखने को मिला है. हां अगर चेन्नई फाइनल में पहुंचती है और धोनी इसमें बड़ी पारी खेलते हैं तो आप इस बात की गारंटी ले सकते हैं कि अगले साल आईपीएल में वो एक बार फिर चेन्नई की जर्सी में नजर आएंगे."


इस साल अब तक खामोश रहा है धोनी का बल्ला  


दिल्ली के खिलाफ कल के मैच में कप्तान धोनी के स्ट्राइक रेट के चलते चेन्नई की टीम अंत में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. आईपीएल 2021 में धोनी बेहद ही खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने इस साल 14 के औसत और 98 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल में पिछले साल से ही धोनी का बल्ला खामोश चल रहा है. आईपीएल 2020 में भी धोनी ने 20 के औसत और महज 110 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे.


जहां पिछला आईपीएल बल्लेबाज के तौर पर उनका सबसे खराब सीजन साबित हुआ था. वहीं इस साल धोनी के लिए हालात और खराब नजर आ रहे हैं. हालांकि कप्तानी के अपने अनुभव के चलते वो अपनी टीम को इस साल प्लेऑफ तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं.


यह भी पढ़ें 


Junior Hockey World Cup: भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से हटा इंग्लैंड, बताई ये वजह


The Ashes 2021: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 'एशेज सीरीज' पर सस्पेंस बरकरार, इस हफ्ते ECB की बैठक में आ सकता है फैसला