IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बुधवार को सनराइजर्ज हैदराबाद को आरसीबी के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर टीम की इस हार से बेहद ही निराश हैं. डेविड वार्नर ने बल्लेबाजों को पाटर्नरशिप नहीं बनाने पर निशाने पर लिया है.
वार्नर को आरसीबी के खिलाफ मिली हार हजम नहीं हो रही है और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई है. वार्नर ने कहा, "हमें अंत में दो सेट बल्लेबाजों की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हमें साझेदारी बनाकर सही शॉट्स खेलने थे."
वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन से भी खफा हैं. उन्होंने कहा, "यह देखना निराशाजनक है कि शाहबाज अहमद जैसे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजों ने क्रॉस बैट शॉट्स खेले."
वार्नर ने मैच में 37 गेंदों पर 54 रन बनाए थे और टीम को जीत की राह पर पहुंचाया था लेकिन अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम के हाथ से 17वें ओवर में मैच उस वक्त निकल गया जब शाहबाज की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.
डेविड वार्नर को वापसी की उम्मीद
डेविड वार्नर को हालांकि आने वाले मैचों में टीम की वापसी की पूरी उम्मीद है. वार्नर ने कहा, "हमें पता है कि आने वाले मैचों में हमें किस तरह वापसी करनी है. यहां अभी तीन मैच और बाकी है और मुझे उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी."
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स के हिस्से 10 रन से हार आई थी. सनराइजर्स हैदराबाद को अगर अगले मैच में जीत नहीं मिलती है तो उसके लिए आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा.
IPL 2021: अश्विन से गेंदबाजी नहीं करवाना दिल्ली कैपिटल्स को पड़ा भारी, पोंटिंग ने मानी गलती