David Warner Emotional Message: आईपीएल 2021 में कल मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. हैदराबाद के फैंस को टीम के आखिरी मैच में स्टार प्लेयर डेविड वॉर्नर के खेलने की उम्मीद थी. हालांकि फैंस के हाथ निराशा लगी और इस मैच में वॉर्नर को मौका नहीं दिया गया. मैच से पहले वॉर्नर ने अपने फैंस के नाम एक इमोशनल मैसेज पोस्ट करते हुए उनके सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद अदा किया. इस के साथ ही अब अगले सीजन से पहले हैदराबाद की टीम से वॉर्नर की विदाई लगभग तय हो गई है.

 

वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "आपके साथ जुड़ी सभी यादों के लिए आपका शुक्रिया. अपने और टीम के सभी प्रशंसकों को मैं बताना चाहता हूं कि, आप हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं और आपने हमेशा हमें मैदान पर अपना शत-प्रतिशत देने के लिए प्रेरित किया है. ये एक शानदार सफर था. मैं और मेरा परिवार आपको बहुत ज्यादा मिस करेगा. आज इस आखिरी प्रयास के लिए हैदराबाद की टीम को शुभकामनाएं."

 


 

आईपीएल में इस साल वॉर्नर की फॉर्म रही है बेहद खराब 


आईपीएल में इस साल डेविड वॉर्नर बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर भी पहले संकेत दे चुके हैं कि वो सनराइजर्स के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. इससे पहले टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी कहा था कि वॉर्नर इस सीजन के बाकी मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में हैदराबाद के साथ वॉर्नर का सफर खत्म होना तय हो गया है. आईपीएल में इस साल वॉर्नर अपनी टीम के लिए केवल 195 रन ही बना पाए हैं.  


हैदराबाद के लिए रन मशीन साबित हुए हैं वॉर्नर 


पिछले लगातार छह सीजन में डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए रन मशीन साबित हुए थें. वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए साल 2014 में 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन, 2017 में 641 रन, 2019 में 692 रन और 2020 में 548 रन बनाए थें. बता दें कि 2018 के आईपीएल में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया गया था. दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ उस साल केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में ये दोनों खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए थें. जिसके बाद इन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया था.   


यह भी पढ़ें 


RCB vs DC: दिल्ली पर रोमांचक जीत के बाद बोले कोहली- 'कठिन हालात में भी मैच का रुख पलट सकती है हमारी टीम'


ईशान किशन ने जड़ा IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक, जानिए और किस-किस बल्लेबाज के नाम है ये रिकॉर्ड