IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद अकेली ऐसी टीम है जो कि अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हैदराबाद ने मैच को 13 रन से गंवा दिया. कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ का हिट विकेट और उनका रन आउट होना टीम को महंगा पड़ा.


डेविड वार्नर का कहना है कि जिस तरह से टीम के बल्लेबाज खेल रहे हैं उसे देखते हुए जीत नहीं मिल सकती. कप्तान ने कहा, ''पता नहीं कैसी प्रतिक्रिया दे. हम दोनों जम चुके थे, मेरा रन आउट होना, जॉनी का हिट विकेट होना और बीच के ओवरों में कुछ खराब शॉट से यह साफ हो गया अगर दो बल्लेबाज आखिर तक नहीं रहे तो आप मैच नहीं जीत सकते.''


डेविड वार्नर का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के पास अच्छा मौका था, लेकिन वो हाथ से निकल गया. उन्होंने कहा, ''ऐसे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, हमारी बल्लेबाजी खराब रही. अगर आप साझेदारी करते है और एक जमा हुआ बल्लेबाज आखिरी तक रहता है तो आप 150 रन के लक्ष्य को हासिल कर सकते है. बीच के ओवरों में चतुराई से खेलना होगा.''


काम नहीं आए बदलाव


हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार बदलाव किए थे. टी नटराजन को टीम से बाहर रखने पर भी काफी सवाल खड़े हुए. हैदराबाद ने हालांकि साफ किया है कि नटराजन को बाहर नहीं किया गया बल्कि आराम दिया गया था.


हैदराबाद ने अब तक केकेआर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेले हैं. इन तीनों ही मैचों में हैदराबाद की टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर मैच गंवा बैठी है.


IPL 2021: रोहित शर्मा के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले भारतीय बने