IPL 2021: मैदान में नजर आए डेविड वॉर्नर, स्टैंड्स से अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया चीयर, देखें वीडियो
IPL 2021: IPL में इस साल वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. ड्रॉप किए जाने के बाद वॉर्नर कल पहली बार स्टेडियम पहुंचे थें.
IPL 2021: कोलकाता के खिलाफ कल खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बार फिर अपनी टीम का साथ देते नजर आए. हालांकि इस बार वो एक प्लेयर नहीं बल्कि स्टैंड्स से ऑरेंज आर्मी के फैन के तौर पर अपनी टीम के लिए चीयर करते दिखाई दिए. बता दें कि, आईपीएल में इस साल वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. 25 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था.
टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद वॉर्नर कल पहली बार स्टेडियम पहुंचे थें. इस से पहले खेले गए दो मैचों में वॉर्नर ने सनराइजर्स की टीम के साथ स्टेडियम ट्रेवल नहीं किया था. आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर स्टैंड्स में बैठकर अपनी टीम के लिए चीयर करते डेविड वॉर्नर का वीडियो शेयर किया गया है. इस दौरान हैदराबाद की टीम के ये धाकड़ ओपनर टीम की जर्सी में पूरे जोश के साथ फ़्रेंचाइजी का फ्लैग लहराते नजर आ रहे हैं.
मैच के दौरान वॉर्नर ने टीम के अपने साथी खिलाड़ी विराट सिंह और वीर प्रताप सिंह के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
आईपीएल में इस साल वॉर्नर की फॉर्म रही है बेहद खराब
आईपीएल में इस साल डेविड वॉर्नर बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर भी पहले संकेत दे चुके हैं कि वो सनराइजर्स के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. इससे पहले टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी कहा था कि वॉर्नर इस सीजन के बाकी मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में हैदराबाद के साथ वॉर्नर का सफर खत्म होना तय हो गया है. आईपीएल में इस साल वॉर्नर अपनी टीम के लिए केवल 195 रन ही बना पाए हैं.
बेहद शानदार था पिछले छह सीजन में वॉर्नर का रिकॉर्ड
पिछले लगातार छह सीजन में डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए रन मशीन साबित हुए थें. वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए साल 2014 में 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन, 2017 में 641 रन, 2019 में 692 रन और 2020 में 548 रन बनाए थें. बता दें कि 2018 के आईपीएल में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया गया था. दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ उस साल केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में ये दोनों खिलाड़ी बॉल टैम्परिंग के दोषी पाए गए थें. जिसके बाद इन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें
KKR vs SRH: जीत के बाद कप्तान मॉर्गन बोले- 'टीम के तौर पर अच्छा खेलना हमारा टारगेट और हमने यही किया'