IPL 2021 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

IPL 2021 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. दिल्ली के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 22 Sep 2021 11:03 PM
दिल्ली ने जीता मैच

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. शिखर धवन ने 42 रनों का योगदान दिया. कप्तान रिषभ पंत ने 21 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली. अब दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 





दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 9 रन

खलील अहमद ने इस ओवर में दो वाइड बॉल फेंकीं. इसके बाद पांचवीं गेंद पर रिषभ पंत ने चौका और आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. अब टीम को जीत के लिए 9 रन चाहिए. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 126/2

दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 25 रन

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रिषभ पंत ने शानदार छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 11 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 110/2

लक्ष्य के करीब पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 99/2

तेजी से रन बटोर रहे श्रेयस अय्यर

संदीप शर्मा अपना तीसरा ओवर करने आए. इसमें श्रेयस अय्यर ने दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. अब दिल्ली को जीत के लिए 36 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 96/2

इस ओवर में आए 5 रन

खलील अहमद के इस ओवर में अय्यर और पंत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 5 रन बटोरे. श्रेयस अय्यर इस वक्त 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 85/2

दिल्ली का स्कोर 80 हुआ

दिल्ली की टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में है. अब उसे जीत के लिए 8 ओवर में 55 रनों की दरकार है. अभी भी टीम के पास 8 विकेट बाकी हैं. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 80/2

राशिद की बढ़िया गेंदबाजी, धवन पवेलियन लौटे

राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को 42 रनों के निजी स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच कराया. इस तरह दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान रिषभ पंत आए हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 73/2

राशिद खान ने दिलाई बड़ी सफलता, धवन को भेजा पवेलियन

अर्धशतक के करीब पहुंचे धवन

संदीप शर्मा के इस ओवर में शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो चौके जड़े. अब धवन 41 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. वे अर्धशतक से केवल 9 रन दूर हैं. दूसरे छोर पर अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 69/1

अय्यर ने राशिद के ओवर में लगाया छक्का

राशिद खान के इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने भी शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. राशिद के इस ओवर से कुल 9 रन आए. 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60/1

दिल्ली का स्कोर 50 के पार

हैदराबाद ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए संदीप शर्मा को अटैक पर लगाया. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और दिल्ली के बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. हालांकि ओवर में 6 रन मिले. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51/1

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे धवन

शिखर धवन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और लगातार बड़े शॉट लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. जेसन होल्डर के इस ओवर में धवन ने एक चौका लगाया. इसके अलावा ओवर में दो सिंगल भी आए. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 45/1

राशिद के ओवर में धवन ने जड़ा छक्का

राशिद खान अपना पहला ओवर लेकर आए, जिसकी तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने छक्का लगाकर स्कोर को 30 के पार पहुंचाया. फिलहाल शिखर 22 और अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 39/1

भुवनेश्वर की किफायती गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. इस ओवर में बल्लेबाज केवल दो सिंगल बटोर सके. फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और शिखर धवन मौजूद हैं. 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 29/1

जेसन होल्डर के ओवर में धवन ने जड़ा चौका

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जेसन होल्डर को अटैक पर लगाया गया है. शिखर धवन ने उनके ओवर में एक चौका लगाया. होल्डर के इस ओवर से 7 रन आए. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 27/1

पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट

खलील अहमद के इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने दो चौके लगाए, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह कैच आउट हो गए. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग गया है. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 20/1





धवन ने भुवनेश्वर के ओवर में लगाए दो चौके

भुवनेश्वर कुमार अपना पहला ओवर करने आए. इस ओवर में शिखर धवन ने दूसरी और चौथी गेंद पर चौके लगाए. इस तरह दिल्ली की टीम को अच्छी शुरुआत मिली है. भुवनेश्वर के इस ओवर में 8 रन आए. 2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12/0

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर उतरे

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की है. हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4/0

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 135 रन बनाने होंगे

हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए

आवेश खान ने पारी के आखिरी ओवर में दो वाइड बॉल फेंकीं. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने एक चौका लगाया. फिर एक सिंगल लिया. हालांकि आवेश खान ने बेहतरीन वापसी की और राशिद खान 22 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. इसके बाद आवेश ने ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा भी रन आउट हो गए. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. 

रबाडा ने चटकाया तीसरा विकेट

रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में अब्दुल समद को 28 रनों के निजी स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद राशिद खान ने रबाडा के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 125/7

हैदराबाद के 7 विकेट गिरे, अब्दुल समद 28 रन बनाकर आउट

नॉर्खिया की बढ़िया गेंदबाजी

एनरिक नॉर्खिया अपना आखिर ओवर करने आए. नॉर्खिया ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. हैदराबाद के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 111/6

इस ओवर में अब्दुल समद ने लगाया छक्का

आवेश खान के इस ओवर में हैदराबाद के दोनों बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. हालांकि आवेश ने इस ओवर में एक नो बॉल फेंकी. फ्री हिट का फायदा उठाते हुए अब्दुल समद ने छक्का जड़ दिया. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 107/6

100 के करीब पहुंचा हैदराबाद का स्कोर

अक्षर पटेल ने एक बार फिर हैदराबाद को झटका देते हुए 10 रनों के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर को पवेलियन भेज दिया. अब तक हैदराबाद की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब सभी को अब्दुल समद से उम्मीद है. होल्डर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने राशिद खान आए हैं. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/6

अक्षर पटेल ने होल्डर को किया आउट

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/5

कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में एक नो बॉल फेंकी और जेसन होल्डर को फ्री हिट मिली. इस पर उन्होंने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. रबाडा के इस ओवर से 12 रन आए. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/5

अश्विन ने ओवर में दिए महज 4 रन

जाधव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने जेसन होल्डर आए हैं. दूसरे छोर पर अब्दुल समद मौजूद हैं. अश्विन ने अपने तीसरे ओवर में केवल 4 रन दिए. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 78/5

हैदराबाद के 5 विकेट गिरे, जाधव 3 रन बनाकर आउट

एनरिक नॉर्खिया अपना तीसरा ओवर लेकर आए. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की. ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव 3 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जाधव ने रिव्यू लिया, लेकिन फाइनल फैसला भी आउट दिया गया. इस तरह हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 13 ओवर के बाद स्कोर 74/5





हैदराबाद का स्कोर 70 पार

अश्विन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 5 रन दिए. अब पूरी जिम्मेदारी केदार जाधव और अब्दुल समद के ऊपर है. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 71/4

कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी

कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर मनीष पांडे को 17 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने अब्दुल समद आए हैं. दूसरे छोर पर केदार जाधव मौजूद हैं. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 66/4

मनीष पांडे 17 रन बनाकर आउट

हैदराबाद के 3 विकेट गिरे

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन 18 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए. हैदराबाद के अब तीन विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर बल्लेबाजी करने केदार जाधव आए हैं. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 61/3





महंगा रहा अश्विन का ओवर

रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया गया, लेकिन उनका यह ओवर काफी महंगा रहा. ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन ने एक चौका लगाया. इसके बाद अश्विन ने एक नो बॉल फेंकी और मनीष पांडे को फ्री हिट मिली. इस पर पांडे ने शानदार चौका जड़ दिया. अश्विन के इस ओवर से 13 रन मिले. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 58/2

अक्षर पटेल ने की बढ़िया गेंदबाजी

अक्षर पटेल ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में केवल 4 सिंगल दिए. फिलहाल मनीष पांडे और केन विलियमसन क्रीज पर टिके हुए हैं. 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 43/2

स्टॉयनिस के ओवर से मिले 7 रन

गेंदबाजी के लिए मार्कस स्टॉयनिस को लगाया गया है. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बटोरे. इस ओवर से एक एक्स्ट्रा रन मिला. 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 39/2

आवेश की अच्छी गेंदबाजी

साहा के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए हैं. आवेश खान ने अपने दूसरे ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32/2

हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, साहा 18 रन बनाकर आउट

कैगिसो रबाडा के इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. हालांकि रबाडा ने अच्छी वापसी करते हुए आखिरी गेंद पर साहा को 18 रनों के निजी स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 29/2





इस ओवर में 7 रन आए

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लगाया और रिद्धिमान साहा ने पहली गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद ओवर में तीन सिंगल आए. 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 23/1

संभलकर खेल रहे दोनों बल्लेबाज

एनरिक नॉर्खिया अपना दूसरा ओवर करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए कुछ सिंगल्स बटोरे. फिलहाल हैदराबाद को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत है. 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16/1

साहा ने लगाया पहला चौका

दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर आवेश खान ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रिद्धिमान साहा ने पहला चौका लगाया. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 12/1

हैदराबाद की खराब शुरुआत, पहले ओवर में गंवाया वॉर्नर का विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद की काफी खराब शुरुआत रही. एनरिक नॉर्खिया के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियम्सन आए हैं. 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6/1

हैदराबाद को लगा पहला झटका, वॉर्नर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),  मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार.





दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आवेश खान, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया.





हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

मैच के लिए तैयार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

बैकग्राउंड

DC vs SRH Live: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उनके संपर्क में आने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) भी आइसोलेशन में हैं. ऐसे में टीम के लिए परेशानी बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का वापसी हो सकती है, जिससे टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी. 


DC vs SRH Head to Head (दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े)
दोनों टीमों के बीच  अब तक आईपीएल में 19 मुकाबले हुए हैं, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं, जबकि 8 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है. खास बात यह है कि यूएई में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें हैदराबाद ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा आईपीएल के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. 


पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल कर लिए थे, जबकि हैदराबाद की टीम 7 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. हैदराबाद की टीम ने इस दौरान कप्तानी में बदलाव किया. अब हैदराबाद की नजरें यूएई में अब तरोताजा होकर शुरूआत करने पर होंगी. फिलहाल दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि 2 अंकों के साथ हैदराबाद सबसे नीचे यानी 8वें नंबर पर है. अगर दिल्ली की टीम आज का मैच जीतती है, तो वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
 पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आवेश खान, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, मार्कस स्टोयनिस, कैगिसो रबाडा.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),  मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार.


यह भी पढ़ेंः IPL 2021, SRH vs DC: सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, लेकिन तय समय पर शुरू होगा मैच


IPL 2021: कार्तिक त्यागी के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान सैमसन ने की जमकर तारीफ, कहा- वह हमारे टीम के ब्रेट ली


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.