इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले से रॉयल चैंलेजर्स बैंग्लोर की टीम ने अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आरसीबी ने हालांकि दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अपने साथ बनाए रखा है. डिविलियर्स इसके साथ ही आईपीएल में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. डिविलियर्स से पहले सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ी ही आईपीएल में 100 करोड़ से ज्यादा ही कमाई कर पाए हैं.


आईपीएल के नए सीजन का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के साथ ही डिविलियर्स सीएसके के कप्तान धोनी, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सुरेश रैना की लीग में शामिल हो गए हैं. रैना, धोनी, विराट, रोहित वो चार भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक आईपीएल में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.


आईपीएल के एक सीजन के लिए आरसीबी की टीम डिविलियर्स को 11 करोड़ रुपये का भुगतान करती है. डिविलियर्स ने आईपीएल में अब तक कुल 102.5 करोड़ की कमाई की है.


सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं डिविलियर्स


डिविलियर्स आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं. डिविलियर्स ने अब तक 169 मैच खेलते हुए 40 से ज्यादा से औसत से 4849 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं डिविलियर्स आईपीएल में तीन शतक और 38 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा डिविलियर्स आईपीएल में क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.


डिविलियर्स के लिए 2020 का सीजन भी अच्छा रहा. एबीडी ने पिछले साल 158.74 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 454 रन बनाए. डिविलियर्स हालांकि एक बार भी आरसीबी को विजेता बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.


केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद