IPL 2021: श्रेयश अय्यर की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स के लिए नया संकट, कप्तानी के लिए पंत का दावा इसलिए हुआ कमजोर
IPL 2021: श्रेयश अय्यर की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स नई मुश्किल में है. ऋषभ पंत को बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम की कमान गंवानी पड़ सकती है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आगाज अगले महीने यूएई में होने जा रहा है. लेकिन प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक नई मुश्किल में फंसती हुई नज़र आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान के तौर पर श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना होगा.
आईपीएल सीजन 14 के पहले हिस्से में श्रेयश अय्यर चोटिल होनो की वजह से नहीं खेल पाए थे. श्रेयश अय्यर के स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को टीम की कमान दी. ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि 8 में से 6 मुकाबले जीतकर वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय हो चुका है.
लेकिन आईपीएल 14 के पहले हिस्से से बाहर रहने वाले श्रेयश अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. श्रेयश अय्यर ने पिछले महीने से ही अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. श्रेयश अय्यर ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे हुए मैचों में खेलते हुए नज़र आएंगे.
श्रेयश अय्यर को मिल सकती है कमान
श्रेयश अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत के लिए 22 वनडे और 29 टी20 खेल चुके श्रेयश अय्यर ही दिल्ली की टीम को पहली बार फाइनल तक का सफर तय करवाने में कामयाब हुए थे. श्रेयश अय्यर का कप्तानी पर दावा बेहद मजबूत है.
ऋषभ पंत को अनदेखा करना भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान फैसला नहीं होने वाला है. ऋषभ पंत पिछले एक साल से धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाया.
ऋषभ पंत के पास हालांकि आईपीएल में टीम की कमान संभालने से पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. मुमकिन है कि श्रेयश अय्यर टीम में वापसी के साथ एक बार फिर से टीम की कमान भी संभालते हुए नज़र आएं.
IND Vs ENG: आर अश्विन ले सकते हैं Playing 11 में शार्दुल ठाकुर की जगह, इसलिए साबित होंगे गेम चेंजर