Delhi Capitals ने Chris Woakes का रिप्लेसमेंट चुना, बिग बैश लीग के कामयाब गेंदबाज को मिली जगह
IPL 14 के दूसरे हिस्से के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स की जगह ड्वारशुइस को चुना है. ड्वारशुइस बिग बैश लीग के कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं.
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए टीम में बदलाव का एलान कर दिया है. क्रिस वोक्स ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया है.
ड्वारशुइस के पास टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी कर कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस को बचे हुए आईपीएल के सीजन के लिए वोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है. ड्वारशुइस 82 टी20 मैचों में 23.73 के औसत से 100 विकेट ले चुके हैं. "
ड्वारशुइस बिग बैश लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग पहचान बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, " 27 वर्षीय गेंदबाज ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. वह बिग बैश के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर है. ड्वारशुइस, टूर्नामेंट में 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम कर चुके हैं."
ड्वारशुइस को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल
ड्वारशुइस जल्द ही यूएई में टीम के बायो बबल में शामिल हो जाएंगे. क्वारंटीन के नियमों की वजह से ड्वारशुइस का हालांकि पहले मैच के लिए उपलब्ध होना बेहद मुश्किल है. रबाडा और नॉर्खिया की उपस्थिति के चलते ड्वारशुइस को प्लेइंग 11 में मौका मिलना भी बेहद मुश्किल है.
आईपीएल 14 के पहले हिस्से में क्रिस वोक्स कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे थे. वोक्स ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में तीन मैच खेल कर पांच विकेट अपने नाम किए थे. क्रिस वोक्स ने हालांकि कोरोना वायरस की वजह आईपीएल 2020 में भी हिस्सा नहीं लिया था.
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने से टीम इंडिया को होगा फायदा, पूर्व क्रिकेटर ने किया ऐसा दावा