IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने वापस लिया नाम
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा सितंबर में शुरू होगा. लेकिन दूसरे हिस्से से पहले प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. आईपीएल सीजन 14 से नाम वापस लेने वाले स्टीव स्मिथ नौवें खिलाड़ी बन गए हैं.
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में अपनी कोहनी की चोट के बारे में खुलासा किया है. स्टीव स्मिथ का कहना है कि वह पिछले कुछ महीनों से कोहनी के दर्द से परेशान हैं. इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने बताया कि आईपीएल 14 के पहले हिस्से में भी उनकी कोहनी चोटिल थी और वह पेन किलर लेकर मैदान में उतर रहे थे.
स्टीव स्मिथ ने हाल ही में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि स्टीव स्मिथ को पूरी तरह से ठीक होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं.
स्मिथ का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं
स्टीव स्मिथ ने साफ किया है कि उनका इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना भी तय नहीं है. स्मिथ ने कहा, ''अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं. लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट खेलना है. मैं एशेज के लिए खुद को फिट रखना चाहता हूं.''
स्टीव स्मिथ ने यह भी कहा कि वह एशेज सीरीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप को छोड़ सकते हैं. बता दें कि स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं और वह एशेज में अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं.
आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से से नाम वापस लेने वाले स्टीव स्मिथ पहले खिलाड़ी नहीं हैं. स्मिथ के साथ पैट कमिंस के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला किया है.
IND Vs SL: राहुल द्रविड़ से होगा युवा खिलाड़ियों को फायदा, दिग्गज खिलाड़ियों ने किया दावा