IPL 2021: क्या दिल्ली कैपिटल्स में है खिताब जीतने का दम? टीम की ओर से हुआ है यह दावा
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई है. पिछले साल टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई लेकिन उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है.
![IPL 2021: क्या दिल्ली कैपिटल्स में है खिताब जीतने का दम? टीम की ओर से हुआ है यह दावा IPL 2021, Delhi Capitals, Kaif Said that team capable of win under rishabh pant captaincy IPL 2021: क्या दिल्ली कैपिटल्स में है खिताब जीतने का दम? टीम की ओर से हुआ है यह दावा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20225120/delhi-when.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रही है. पिछली बार आईपीएल फाइनल में मुंबई के हाथों करारी हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें खिताब जीतने पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने इस सीजन में विजेता बनने का दावा किया है.
मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर वह इस बार खिताब जीत सकती है. कैफ ने कहा, " इस साल हम एक कदम और आगे बढ़ना चाहते हैं और दिल्ली कैपिटल्स टीम का यही लक्ष्य है. हमारे पास खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले साल हम काफी करीब थे और इस साल अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है. वे लय में हैं और अच्छी लय के साथ आईपीएल में जा रहे हैं."
फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं दिल्ली के खिलाड़ी
मोहम्मद कैफ दिल्ली कैपिटल्स के कैंप के साथ जुड़ चुके हैं. कैफ ने कहा, "खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. एक कोचिंग ग्रुप के रूप में हमने फैसला किया है कि अब हमें फील्डिंग स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए. खिलाड़ियों ने लाइट्स के अंदर कैच पकड़ने की प्रक्टिस की है. यह एक अच्छा सेशन था."
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को हालांकि अभी अपने मुख्य कोच रिकी पोटिंग के साथ काम करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगी. रिकी पोटिंग आईपीएल के 14वें सीजन के लिए इंडिया में पहुंच चुके हैं. लेकिन वह क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है.
IPL 2021: KKR के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नहीं है स्ट्राइक रेट की चिंता, बताया ओवररेटेड चीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)