IPL 2021: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार टीम की कप्तानी को लेकर छिड़ी बहस का अंत कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने साफ किया है कि आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हाफ के लिए ऋषभ पंत टीम के कप्तान बने रहेंगे. श्रेयश अय्यर की वापसी के बाद टीम की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.


आईपीएल 2021 से पहले तक टीम की कमान श्रेयश अय्यर के हाथों में थी. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. अय्यर की अगुवाई में ही दिल्ली 2020 के सीजन में फाइनल में पहुंची थी. यह पहला मौका था जब दिल्ली ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. अब अय्यर की वापसी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में परिवर्तन करने का फैसला किया.



दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी कर ऋषभ पंत के कप्तान बने रहने का एलान किया. फ्रेंचाइजी ने कहा, "जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग के शेष 2021 सीजन के लिए पंत कप्तान के रूप में बने रहेंगे."


टॉप पर बनी हुई है दिल्ली कैपिटल्स 


पंत को आईपीएल 2021 के शुरूआत में अय्यर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था. पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सफलता हासिल की थी और वह फिलहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में टॉप पर है.


टूर्नामेंट के कोरोना के कारण स्थगित होने के बाद अय्यर को चोट से उबरने का समय मिला. 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हॉफ से अय्यर करीब छह महीनों के अंतराल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. दिल्ली अपने अभियान की शुरूअत 22 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी.


टी20 की कप्तानी छोड़ने के बावजूद विराट कोहली की वनडे कप्तानी खतरे में, 2023 तक कप्तान रहने की गारंटी नहीं