IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन यूएई में होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यूएई के लिए रवाना होगी. दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि टीम के कप्तान को लेकर अभी फैसला नहीं किया है. यूएई पहुंचने के बाद हालांकि यह साफ हो सकता है कि टीम की कमान ऋषभ पंत के पास रहेगी या फिर श्रेयश अय्यर को दोबारा टीम का कप्तान बनाया जाएगा. 


दिल्ली फ्रेंचाइजी के घरेलू खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इस सप्ताह की शुरूआत में ही राजधानी में जमा हो गए थे, और उन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी किए गए जो नकारात्मक रहे. अब वे देश छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  डीसी के एक अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स शनिवार सुबह घरेलू खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ यूएई के लिए रवाना होगी. घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और बाद में उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटाइन किया जाएगा.''


दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने विदेशी खिलाड़ियों के खेलने का पूरा भरोसा है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद आएंगे. श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में हैं.''


कप्तानी को लेकर नहीं हुआ फैसला 


जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान को लेकर फैसला नहीं किया है. श्रेयश अय्यर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 14 के पहले हिस्से से बाहर थे. उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था. लेकिन श्रेयश अय्यर की वापसी के बाद यह साफ नहीं है कि टीम की कमान किसके हाथ में रहेगी. 


आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सप्ताह की शुरूआत में ही खाड़ी देश में पहुंच चुकी थीं. 19 सितंबर को दुबई में दुनिया के इस सबसे चमकदार टी20 क्रिकेट मेगा स्पोटिर्ंग तमाशा फिर से शुरू होगा.


सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की राह पर हैं विराट कोहली, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया दावा