IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा
IPL 2021: पिछले साल फाइनल का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही 14वें सीजन के बाहर हो चुके हैं. अब कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से टीम मुश्किल में फंस गई है.
![IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा IPL 2021, Delhi Capitals to play without rabada and nortje in match against CSK Playing 11 IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरना पड़ेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04211115/Delhi-Capitals.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. लेकिन पिछले साल पहली बार फाइनल का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली कैपिटल्स के दो स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया पहले मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
दरअसल, रबाडा और नॉर्खिया पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि पहले दो वनडे मैचों के रबाडा, नॉर्खिया समेत आईपीएल खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों को इंडिया आने की इजाजत दे दी.
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को इंडिया पहुंचने के बाद कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से सीधे मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिलेगा. कोविड प्रोटोकॉल के चलते दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज रबाडा और नॉर्खिया को एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना होगा. इन खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम कैंप से जुड़ने का मौका मिलेगा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14वें सीजन में अपने सफर का आगाज 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी.
ऋषभ पंत के हाथों में है कमान
दिल्ली कैपिटल्स को इससे पहले एक और बड़ा झटका लग चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. अय्यर के कंधे की सर्जरी होगी और वह इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा नंबर तीन पर टीम में अय्यर की जगह अंजिक्य रहाणे को मिल सकती है.
IPL को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया विवादित बयान, इसलिए निकाली है अपनी भड़ास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)