IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में अपने सफर का आगाज करेगी. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि सीएसके के खिलाफ मैच से पहले बड़ी राहत मिली है.


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस क्वारिंटिन पीरियड पूरा कर दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गए हैं. दिल्ली की टीम ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच खेला. दिल्ली की टीम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग कर रही है.


इस सीजन में टीम की कमान श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत के हाथों में है. अय्यर चोटिल होने के कारण इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे. यह पहला मौका है जब ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.


स्मिथ के खेलने की संभावना कम


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.2 करोड़ रुपये की कीमत में स्टीव स्मिथ पर दांव लगाया है. दिल्ली कैपिटल्स के टीम बैलेंस को देखते हुए पहले मैच में हालांकि स्मिथ के खेलने की संभावना कम ही है. स्टोइनिस का प्लेइंग 11 का हिस्सा होना पूरी तरह से तय है. पिछले सीजन में स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए थे.


दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उससे उन्हें भरोसा है कि दिल्ली इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है.


IPL 2021: मैक्सवेल ने छक्का लगाकर की जोरदार वापसी, ये हैं पहले मैच की पांच बड़ी बातें