IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स देगी ऋषभ पंत को तगड़ा झटका, कप्तानी से हटाया जाना तय
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन में ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया था. पंत को हालांकि अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान मिली थी. लेकिन अब पंत की कप्तानी जाना तय माना जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को तगड़ा झटका देने की कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को कप्तानी से हटाया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स यह कदम श्रेयश अय्यर के टीम में वापसी करने पर उठाएगा.
श्रेयश अय्यर फिलहाल कंधे की सर्जरी से उबर रहे हैं. अप्रैल में अय्यर को कंधे की सर्जरी से गुजरना पड़ा. इस सर्जरी की वजह से ही अय्यर आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हो गए थे. अय्यर को कंधे की चोट से पूरी तरह से उबरने में तीन से चार महीने का वक्त लगेगा.
अगस्त तक अय्यर के पूरी तरह से फिट होने की संभावना है. चूंकि टूर्नामेंट के 18 सितंबर से शुरू होने की संभावना है इसलिए अय्यर की टीम में वापसी का रास्ता पूरी तरह से साफ होता दिख रहा है. चोट के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर को टीम से रिलीज नहीं किया था. स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के यूएई शिफ्ट होने पर श्रेयश अय्यर की टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
दिल्ली का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय
श्रेयश अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भरोसा जताया था. ऋषभ पंत ने कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. आईपीएल सीजन 14 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 8 में से 6 मुकाबले जीतने में कामयाब रही. दिल्ली कैपिटल्स 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. इतना ही दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे 6 में से सिर्फ दो मैच जीतने की ही जरूरत है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में श्रेयश अय्यर को टीम की कमान सौंपी थी. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिला. 2019 में टीम प्ले ऑफ में पहुंची जबकि 2020 में पहली बार अय्यर की अगुवाई में ही टीम फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही.
UEFA Champions League Final: चेल्सी बना चैंपियन, फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया