CSK Vs RR: हार से बेहद निराश हैं Dhoni, बताया कब हाथ से निकल गया मैच
IPL 2021: सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार मिली है. इस हार की वजह से सीएसके के कप्तान धोनी बेहद निराश हैं.
CSK Vs RR: शनिवार रात खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान धोनी ने स्वीकार किया है कि पावरप्ले में ही मैच सीएसके के हाथों से निकल गया था. हार के बावजूद सीएसके प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
धोनी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की अटैकिंग बल्लेबाजी ने मैच उनके हाथ से छिन लिया. धोनी ने कहा, ''हमें इस हार को भुलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है. हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है. हम हर मैच से सीखते हैं.''
आईपीएल के यूएई चरण में यह चेन्नई की पहली हार है. सीएसके हालांकि 18 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर बना हुई है. धोनी ने कहा, ''आज टॉस हारना भी भारी पड़ा लेकिन रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी की. हमारा स्कोर कम नहीं था लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगे. उन्होंने अच्छी शुरूआत की और पावरप्ले में मैच हमारे हाथ से निकल गया.''
हार से नहीं पड़ेगा कोई खास फर्क
धोनी ने नाबाद 101 रन बनाने वाले रूतुराज गायकवाड़ की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेली. हारने पर जिक्र नहीं हो रहा लेकिन उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है.''
धोनी ने कहा कि उनकी टीम को ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की कमी खली. ये दोनों सीएसके से गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लीडर्स हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद सीएसके ने इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया.
इस हार से हालांकि सीएसके पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. सीएसके का टॉप टू में फिनिश करना पूरी तरह से तय है.
IPL 2021: प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए जंग हुई और तेज, मुश्किल में मुंबई इंडियंस