IPL 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई BCCI की चिंता, आईपीएल के आयोजन में खड़ी हुई मुश्किल
IPL 2021: देशभर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. इसी वजह से बीसीसीआई को आईपीएल का आयोजन करवाने के अपने प्लान पर दोबारा विचार करने को मजबूर होना पड़ा है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के भारत में आयोजन को लेकर बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. इस साल बीसीसीआई मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन करने पर विचार कर रहा था. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में दोबारा तेजी आने की वजह से बीसीसीआई को अब दूसरे विकल्प तलाशने पर मजबूर होना पड़ा है.
इस साल आईपीएल का आयोजन अप्रैल-मई में होना है. बीसीसीआई अब आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए चार से पांच स्थानों पर विचार कर रहा है. इससे पहले मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम होने के कारण वहां बायो बबल बनाकर टूर्नामेंट का आयोजन होने के कयास लगाए जा रहे थे.
लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों ने मुंबई में आईपीएल के आयोजन की संभावना को लगभग खत्म कर दिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''आईपीएल शुरू होने में अभी एक महीने का समय बचा है लेकिन निश्चित तौर पर कुछ फैसले करने हैं. एक शहर मुंबई में आयोजन जोखिम भरा होगा जबकि वहां अभी मामले बढ़ रहे हैं.''
अहमदाबाद में होगा फाइनल
बीसीसीआई के पास हालांकि आयोजन के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे शहर मैचों की मेजबानी के लिये तैयार रहेंगे. इसके अलावा अहमदाबाद में आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई को पिछले साल भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले साल आईपीएल का आयोजन 6 महीने देरी से यूएई में हुआ था.
IND Vs ENG: इंग्लैंड पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- स्पिन खेलने में नाकाम रहे बल्लेबाज