IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन इस अप्रैल मई में खेला जाना है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीजन शुरू होने से पहले ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए विशेष छूट देने का एलान किया है. बोर्ड का कहना है कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं. इंग्लैंड का जून में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का कार्यक्रम है और इसी दौरान आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले भी होने हैं.
इंग्लैंड को दो से 14 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. स्टोक्स, बटलर और ऑर्चर इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. उनके अलावा सैम कुरैन चेन्नई सुपर किंग्स का, क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का और जॉनी बेयरस्टो का सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. वहीं, गुरुवार को होने वाले आईपीएल नीलामी में मोइन अली और मार्क वुड के भी खरीदे जाने की संभावना है.
नॉकआउट मुकाबलों के लिए मिली है छूट
ऐसे में इंग्लैंड के ये खिलाड़ी जून में आईपीएल के नॉकआउट के समय न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका आयोजन भारत में ही हो सकता है और यह अप्रैल की शुरुआत से लेकर जून तक चल सकता है. कोरोना के कारण आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में आयोजित किया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को ईमेल किया है, जिसमें नॉकआउट में न पहुंचने वाली टीमों से कहा गया है कि उन खिलाड़ियों को जल्दी रिलीज कर दें, जिससे टेस्ट सीरीज पर इसका असर ना पड़े.
IPL Auction 2021: नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, खरीदने के लिए मच सकती है होड़