IPL 2021: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फेंकी एक और गुगली, आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे टीम के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
IPL 2021: आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड के प्लेयर्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. शनिवार को भी इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का एलान किया था.
IPL 2021: यूएई में आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजीस को एक और झटका लगा है. शनिवार को जहां इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का एलान किया था. वहीं इससे उबरने की कोशिशों में लगी आईपीएल की टीमों को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक और झटका दिया है. रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2021 में खेल रहे इंग्लैंड के प्लेयर्स प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस खबर के बाद से ही आईपीएल की कई टीमों के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है.
ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध डेली अखबार ने इस बात का दावा किया है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए उसके सभी खिलाड़ी इस से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहें.
इंग्लैंड मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को मान रहा है बेहद अहम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए यूएई में मौजूद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ये सीरीज और आईपीएल प्लेऑफ एक ही समय पर खेले जाने हैं. इंग्लैंड को ये टी20 सीरीज खेलने के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.
इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को लेकर इस सीरीज को बेहद अहम मान रहा है. बोर्ड नहीं चाहता कि टीम में शामिल किया गया कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को मिस करें. फिर चाहे इसके लिए उन्हें आईपीएल के प्लेऑफ से हटना ही क्यों ना पड़े. साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में ही खेले जाने वाले दो वॉर्म अप मैचों में भी अपनी पूरी स्क्वॉड को सिलेक्शन के लिए मौजूद देखना चाहता है.
इंग्लैंड के कौन कौन से खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेऑफ का हिस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है. उसकी टीम में इंग्लैंड के दो अहम ऑलराउंडर सैम करन और मोईन अली शामिल हैं. बाकी खिलाड़ियों मे इयोन मॉर्गन (केकेआर), टॉम कर्रन और सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स), क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद (पंजाब किंग्स) और जेसन रॉय (सनराईजर्स हैदरबाद) का नाम शामिल हैं. इनमें से कोई भी खिलाड़ी प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
शनिवार को इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने लिया था नाम वापस
इस से पहले शनिवार को इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने थकान और निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. इनमें सनराईजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरिस्टो, दिल्ली कैपिटल्स के क्रिस वोक्स और पंजाब किंग्स के डेविड मलान का नाम शामिल है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा इस तरह से आखिरी मिनट में अपना नाम वापिस लेने से आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी काफी नाराज हैं. इनमें से एक फ्रेंचाइजी ने इस मामले को लेकर बीसीसीआई से भी शिकायत की है.
आईपीएल में इंग्लैंड के ये खिलाड़ी ले चुके है अपना नाम वापस
- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- बच्चे के जन्म की वजह से लिया नाम वापस.
- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)- चोट के चलते आईपीएल से हटे.
- बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)- मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए आईपीएल से हटे.
- लियाम लिविंगस्टोन (राजस्थान रॉयल्स)- चोटिल, खेलना संदिग्ध.
- क्रिस वोक्स (दिल्ली कैपिटल्स)- निजी कारणों से लिया नाम वापस.
- जॉनी बेयरिस्टो (सनराईजर्स हैदरबाद)- निजी कारणों से लिया नाम वापस.
- डेविड मलान (पंजाब किंग्स)- निजी कारणों से लिया नाम वापस.
- इयोन मॉर्गन (केकेआर)
- सैम कर्रन (सीएसके)
- मोईन अली (सीएसके)
- टॉम कर्रन (दिल्ली कैपिटल्स)
- सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स)
- क्रिस जॉर्डन (पंजाब किंग्स)
- जेसन रॉय (सनराईजर्स हैदरबाद)
- आदिल राशिद (पंजाब किंग्स)
- जॉर्ज गार्टन (आरसीबी)
जानकारी: आरसीबी के लिए खेल रहे जॉर्ज गार्टन टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर्स: टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, जेम्स विंस
यह भी पढ़ें