IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा
DC vs SRH: आईपीएल (IPL) के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
![IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा IPL 2021 fast bowler Kagiso Rabada said Delhi Capitals have a good chance of reaching the playoffs IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/9ef00eac836f0aafb1281ce956af2fcc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kagiso Rabada Statement: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण की रोमांचक शुरुआत हो चुकी है. हर मैच के साथ आईपीएल का खुमार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली की टीम ने आठ मैचों में से 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की राह आसान कर ली है. अगर टीम अगले कुछ मैच जीत लेती है, तो टीम प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वापस आने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हुई है.
क्या बोले कैगिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का कहना है कि टीम के पास आईपीएल के इस सीजन के फाइनल में जाने का अच्छा मौका है. रबाडा ने कहा, "मेरे खयाल से खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं, क्योंकि पहले चरण के बाद इन्होंने कुछ क्रिकेट खेला है. यह टीम के लिए सकारात्मक बात है. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने से करना अच्छा होगा. हमारे पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और फाइनल में जाने का अच्छा मौका है."
उन्होंने कहा, "दिल्ली के वातावरण में मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं विदेशी खिलाड़ी हूं. हम सभी एक दूसरे को जानते हैं. आईपीएल में नहीं खेलने के दौरान भी हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. मैं श्रेयस अय्यर से भी जुड़ा रहा और खिलाड़ियों के जन्मदिन पर भी हम उन्हें बधाई देते हैं." अय्यर की वापसी पर रबाडा ने कहा, "अय्यर का वापस आना सुखद है. टीम के संतुलन के लिए वह अच्छे हैं. मुझे यकीन है कि वह खेलने के लिए तैयार होंगे."
दोनों टीमों में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
श्रेयस अय्यर के वापस आने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हुई है, जबकि हैदराबाद टीम को टी नटराजन से उम्मीदें हैं. नटराजन ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात में से सिर्फ दो मुकाबले खेले. नटराजन की घुटने की सर्जरी हुई जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके. नटराजन की वापसी से हैदराबाद को गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले का टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा असर- कोच हेसन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)