IPL 2021: राजस्थान के गेंदबाज चेतन सकारिया ने लपका निकोलस पूरन का जबर्दस्त कैच, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के लिए चेतन सकारिया ने कल अपना पहला मैच खेला था. आईपीएल करियर का अपना पहला मैच खेल रहे चेतन सकारिया ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला कल राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस बेहद ही रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से मात दी. राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पंजाब की पारी के दौरान शॉर्ट फाईन लेग पर खड़े तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने एक अविश्वसनीय कैच लपककर निकोलस पूरन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. साथ ही इस मैच में राजस्थान की ओर से डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया सबसे सफल गेंदबाज भी रहें. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
पंजाब की पारी के 18वें ओवर में निकोलस पूरन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए. पूरन ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर पुल लगाकर जबर्दस्त शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन उनकी इस शॉट को शॉर्ट फाईन लेग पर खड़े सकारिया ने डाइव लगाकर लपक लिया और एक अविश्वसनीय कैच में तब्दील कर दिया. ये कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. राजस्थान रॉयल्स के फैन्स भी उनकी इस फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रोमांचक मैच में पंजाब को मिली चार रनों से जीत
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब ने लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से चेतन सकारिया सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा क्रिस मौरिस ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए.
जवाब में 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की शुरुआत खराब रही और टीम ने पारी की तीसरी ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर स्टोक्स का विकेट गंवा दिया. मनन वोहरा भी जल्द ही पैवेलियन लौट गए. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने एक शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए अंत तक अपनी टीम को मुकाबले में बनायें रखा. हालांकि उनका ये शतकीय प्रयास अंत में नाकाफी साबित हुआ और राजस्थान की टीम 4 रनों के मामूली अंतर से लक्ष्य को पार करने से चूक गयी. सैमसन ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. उन्होंने पांचवे विकेट के लिए रियान पराग के साथ ताबड़तोड़ 53 रन जोड़े. पंजाब की ओर से अर्शदीप ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: पंजाब के खिलाफ पारी का दूसरा हिस्सा मेरी जिदगी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- संजू सैमसन
IPL 2021: धोनी का विकेट लेने का मेरा सपना आखिरकार पूरा हुआ- आवेश खान