IPL 2021 Final: जानिए टॉस के बाद क्या बोले एमएस धोनी और इयोन मोर्गन?
CSK vs KKR Final 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
IPL 2021 Final Match: आईपीएल (IPL 2021) को आज अपना विजेता मिल जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. सीएसके और केकेआर की टीमें इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैं. चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में है और उसकी नजरें चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने पर हैं. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है.
जानें टॉस के बाद क्या बोले केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. आज हमें पूरी ताकत झोंक देनी होगी. हम एक ही टीम के साथ फाइनल खेलने जा रहे हैं."
जानें टॉस के बाद क्या बोले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी
टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा कि, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. मुझे लगता है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं."
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई की तरफ से ये हैं टॉप स्कोरर
1. चेन्नई के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 15 मैचों में 603 रन बनाए हैं.
2. चेन्नई के फाफ डू प्लेसिस इस सीजन में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 15 मैचों में 547 रन बनाए हैं.
कोलकाता की तरफ से ये हैं टॉप स्कोरर
1. कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक उन्होंने 16 मैचों में 427 रन बनाए हैं.
2. राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 395 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ेंः CSK vs KKR: धोनी का Patience-मोर्गन का Maths, Friday Blockbuster में कौन होगा कामयाब?