IPL 2021 Final: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 193 रनों का लक्ष्य, डू प्लेसिस और गायकवाड़ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
CSK vs KKR Final 2021: कोलकाता (KKR) ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन कर बड़ा टारगेट सेट किया है.
IPL 2021 Final Match: आईपीएल (IPL 2021) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 193 रनों का टारगेट दिया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली. चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि जबिक शिवम मावी को एक विकेट लिया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने फाइनल मैच में अपना काम कर दिया है और अब पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है. देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
चेन्नई के ओपनर फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को तेज शुरुआत दिलाई. इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने साझेदारी का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. इस सीजन में दोनों बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा 756 रनों की साझेदारी हुई. यह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. आईपीएल 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 939 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने 791 रनों की साझेदारी की थी.
रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
सीएसके के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. इसी बीच गायकवाड़ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया.
धोनी का यह 300वां टी20 मैच
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. केकेआर और सीएसके की टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह 300वां टी20 मैच है.
यह भी पढ़ेंः IPL-14 के फाइनल में उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक नहीं है कोई कप्तान
CSK vs KKR, IPL 2021 Final: पहली बार इस दिग्गज के बिना आईपीएल का फाइनल खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स