विराट कोहली की कप्तानी पर फिर से बरसे गौतम गंभीर, खड़े किए हैं ये सवाल
विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. विराट कोहली 8 साल से आरसीबी की कमान संभाले हुए हैं. इसी वजह से गौतम गंभीर ने उन्हें निशाने पर लिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया अगले महीने पूरी होगी. अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली विराट कोहली की आरसीबी इस बार नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है. लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से आलोचना का शिकार हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर की टीम दो बार आईपीएल विजेता बनी थी. गंभीर ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि विराट कोहली कैसे आरसीबी के कप्तान बने हुए हैं. 8 साल हो चुके हैं उन्हें कप्तान बने हुए लेकिन एक बार भी वह अपनी टीम को विजेता नहीं बना पाए हैं.''
यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तान को लेकर सवाल उठाए हैं. आईपीएल के 13वें सीजन के बाद भी गंभीर ने रोहित शर्मा को विराट कोहली से बेहतर कप्तान बताया था. इसके साथ ही गंभीर ने कहा था कि आईपीएल में जितना मौका विराट कोहली को मिला है उतना किसी और खिलाड़ी को नहीं मिलता.
नीलामी के लिए हैं 35 करोड़ रुपये
बता दें कि नए सीजन से पहले आरसीबी ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में फिंच, मोई अली जैसे बड़े दिग्गज भी शामिल हैं. पार्थिव पटेल का नाम भी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था. पार्थिव पटेल ने पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था.
आरसीबी के पास नीलामी के लिए 35.7 करोड़ रुपये हैं. आरसीबी इस सीजन में किसी विदेशी ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव लगा सकती है.
बीसीसीआई ने उठाया सख्त कदम, खिलाड़ियों को पास करना होगा नया फिटनेस टेस्ट