IPL 2021: मैक्सवेल पर सही साबित हो रहा है RCB का दांव, दो मैचों में वसूल किया पूरा पैसा
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में विराट कोहली की टीम ने मैक्सवेल पर 14 करोड़ रुपये में दांव लगाया है. पिछले सीजन में एक भी सिक्स नहीं लगा पाने वाले मैक्सवेल आरसीबी की शुरुआती दो मैचों में मिली जीत में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल पर 14 करोड़ रुपये का दांव लगाया है. टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में आरसीबी का यह दांव काम करता हुआ दिखा दिया. ग्लैन मैक्सवेल ने आईपीएल में पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अर्धशतक जड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को 6 रन से जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई.
ग्लैन मैक्सेवल ने चेपॉक की बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 59 रन की पारी खेली. मैक्सवेल की पारी की बदौलत ही 15.5 ओवर में 105 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी आरसीबी ने हैदराबाद के सामने 150 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
इंडियन प्रीमियर लीग में मैक्सवेल बुधवार को अपना 84वां मुकाबला खेल रहे थे. मैक्सवेल का यह आईपीएल में सातवां अर्धशतक है. खास बात है कि आईपीएल में पिछले काफी समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे मैक्सवेल के बल्ले से पांच साल बाद इस टूर्नामेंट में अर्धशतक निकला.
पिछले साल किया निराशाजनक प्रदर्शन
ग्लैन मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा. पिछले साल खेली गई 11 पारियों में मैक्सवेल के बल्ले से 11 पारियों में 15.42 के औसत से सिर्फ 108 रन निकले. मैक्सवेल पिछले साल 11 पारियों में एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.
मैक्सवेल की नाकामी के बावजूद आरसीबी ने उन्हें 14 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर खरीदा. मैक्सवेल ने अभी तक आरसीबी के इस दांव को सही साबित किया है. आरसीबी की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल दो पारियों में 49 के औसत और 142 के स्ट्राइक रेट के साथ 98 रन बना चुके हैं.
IPL 2021: KKR की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, MI को बनाया अंडरटेकर