IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मैदान पर लौटेंगे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू
Ambati Rayudu Injury: मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते वक्त अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) चोटिल हो गए थे. अब उनकी एक्स-रे रिपोर्ट सामने आई है.
![IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मैदान पर लौटेंगे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू IPL 2021 Good news for Chennai Super Kings Ambati Rayudu to return to the field soon IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मैदान पर लौटेंगे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2020/09/19205836/FotoJet-28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambati Rayudu Medical Report: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में शानदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छी खबर है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त रविवार को चेन्नई के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) चोटिल हो गए थे. अब उनकी एक्स-रे रिपोर्ट आ चुकी है और उनके हाथ में फ्रैक्चर नहीं है. ऐसे में कुछ दिन आराम के बाद वे मैदान पर वापसी कर सकते हैं. चेन्नई के कोच के मुताबिक उनका एक्स-रे ठीक है और यह टीम के लिए राहत भरी खबर है.
क्या बोले सीएसके के कोच?
रायुडू को मुंबई के तेज गेंदबाज एडम मिलने की गेंद पर चोट लगी थी और वह रिटायर हर्ट हो गए थे. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि बल्लेबाज अंबाती रायुडू का एक्स-रे बिल्कुल ठीक है. फ्लेमिंग ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "रायुडू का एक्स-रे ठीक है. हमें फ्रैक्चर का डर था लेकिन अच्छी खबर है. दीपक चाहर को क्रैंप है और हम उन्हें देख रहे हैं. यह दोनों ठीक हैं."
गायकवाड़ की कोच ने की तारीफ
फ्लेमिंग ने मुंबई के खिलाफ शानदार 88 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले रुतुराज गायवाड़ की तारीफ की. फ्लेमिंग ने कहा, "यह पारी विशेष है. जब आप हाई स्कोरिंग वाले मैच में रन बनाते हैं तो यह ठीक है लेकिन जब टीम को जरूरत है और आप उस समय रन बना रहे हैं तो यह काफी विशेष हो जाता है." उन्होंने कहा, "जिस तरह उन्होंने काम किया और दबाव के बावजूद अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए पारी खेली यह काफी शानदार था. गायकवाड़ की ओर से यह उल्लेखनीय पारी रही."
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची सीएसके
आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 136 रन ही बना सकी. आईपीएल 2021 में चेन्नई की यह कुल छठवीं जीत है. आठ मैचों में 12 अंकों के साथ धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है.
यह भी पढ़ेंः Domestic Cricketers: BCCI ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस बढ़ाई, जानें अब खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)