ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कंधा और वर्कलोड मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बन गया है. मुंबई के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक जहीर खान ने स्वीकार किया कि हार्दिक का वर्कलोड मैनेजमेंट टीम में असंतुलन बना रहा है. रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ गत शुक्रवार को अपने पहले मैच में मुंबई ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था जिसमें से उसके पांचवें गेंदबाज राहुल चाहर महंगे साबित हुए थे.

 

जहीर ने कहा, "पिछले मैच में वर्कलोड के मुद्दे सामने आए. हार्दिक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की और आखिरी वनडे में नौ ओवर गेंदबाजी की. इसलिए हमने फिजियो की सलाह लेकर ऐसा किया और उन्हें पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करायी." जहीर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि हार्दिक का कंधा चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, "हार्दिक टीम के अहम खिलाड़ी हैं और सभी यह बात जानते हैं. उनके कंधे को लेकर कुछ चिंता का विषय है."

 



 हार्दिक पांड्या के कंधे में है दिक्कत



इस से पहले, आरसीबी के खिलाफ हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी नहीं करने को लेकर क्रिस लिन ने संकेत दिया था कि इस आलराउंडर के कंधे में दिक्कत है. लिन ने कहा, ''मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता. शायद उनके कंधे में दर्द है. निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया.'' मुंबई ने पिछले सीजन में भी हार्दिक पांड्या का वर्क लोड कम करने के लिए उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई थी. बता दें कि, मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. 


यह भी पढ़ें