IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. लेकिन पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की नज़रें धमाकेदार वापसी पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल 22 साल के तेज गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी पर दांव लगाया है. हरिशंकर रेड्डी प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही चर्चा का विषय बन गए हैं.


सीएसके ने हरिशंकर रेड्डी पर 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में ही दांव लगाया. हरिशंकर रेड्डी ने प्रैक्टिस सेशन में टीम के कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज एम एस धोनी को क्लीन बोल्ड कर दिया. हरिशंकर रेड्डी द्वारा धोनी को बोल्ड किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



प्रैक्टिस सेशन के दौरान हरिशंकर रेड्डी की गेंदबाजी पर एमएस धोनी प्रैक्टिस कर रहे थे. लेकिन हरिशंकर रेड्डी की एक गेंद पर ना सिर्फ धोनी बोल्ड हो गए बल्कि लेग स्टंप काफी दूर जाकर गिरा.


हरीशंकर रेड्डी से हैं बड़ी उम्मीदें


बता दें कि हरिशंकर रेड्डी ने 2018 में आंध्र प्रदेश की टीम से डेब्यू किया था. लेकिन अभी तक हरिशंकर रेड्डी को अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस साल हरीशंकर रेड्डी से बड़ी उम्मीदें हैं.


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले महीने से ही आईपीएल के 14वें सीजन के लिए अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्रैक्टिस सेशन में धोनी के अलावा सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सीएसके ने इस साल मोईन अली पर भी दांव लगाया है जो इंडिया और इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.


कोरोना की वजह से क्रिकेट का नुकसान होना जारी, टी20 वर्ल्डकप 2022 के क्वालिफायर मुकाबले स्थगित हुए