IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में विराट कोहली की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. पहले मैच में आरसीबी ने रोहित शर्मा की टीम को 2 विकेट से मात दी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली जीत के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के मुरीद हो गए हैं. विराट कोहली ने कहा है कि टीम में हर्षल पटेल की भूमिका बेहद ही अहम रहने वाली है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी ने नवदीप सैनी की बजाए हर्षल पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया. यह पहला उस वक्त गलत साबित होता दिख रहा था जब हर्षल ने अपने पहले ही ओवर में 15 रन खर्च कर दिए. लेकिन डेथ ओवर में हर्षल ने शानदार वापसी की. 16वें, 18वें और 20वें ओवर में हर्षल ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह से हर्षल चार ओवर में 27 रन खर्च कर मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
हर्षल के आने से मजबूत हुई टीम
विराट कोहली ने हर्षल की इस परफॉर्मेंस के बाद जमकर तारीफ की है. कप्तान कोहली ने कहा,
हर्षल पटेल को 14वें सीजन में आरसीबी की टीम में वापसी हुई है. इससे पहले हर्षल पटेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. हर्षल पटेल ने हालांकि आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ ही की थी. हर्षल पटेल ने पहले मैच ही जिस तरह की परफॉर्मेंस दी है उससे साफ है कि वह आगे आने वाले मैचों में नवदीप सैनी की बजाए टीम की प्राथमिकता बनेंगे.
IPL 2021: 49 रन की पारी खेलने के बाद क्रिस लिन बोले- मुंबई के लिए यह मेरा आखिरी मैच साबित होगा