IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से से लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका की जीत की नींव रखने वाले हसरंगा आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं. हसरंगा आरसीबी की टीम में एडम जाम्पा की जगह लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एडम जाम्पा आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए आरसीबी के साथ नहीं जुड़ रहे हैं. एडम जाम्पा आईपीएल 14 के पहले हिस्से को भी बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. पिछले एक महीने से आरसीबी की नज़रें हसरंगा पर थी.
हसरंगा उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले महीने खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. हसरंगा की बदौलत ही श्रीलंकाई टीम इंडिया को टी20 सीरीज में हराने में कामयाब हो गई थी. हसरंगा ने भी भारत के खिलाफ सीरीज के बाद विराट कोहली की टीम के साथ जुड़ने के संकेत दिए थे.
आरसीबी का प्लेऑफ में जाना लगभग तय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ में भी आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में बदलाव देखने को मिलेगा. साइमन कैटिच ने आरसीबी के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल की वजह से कैटिच फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही रहना चाहते हैं. अब टीम की कोचिंग का जिम्मा माइक हेसन के पास आ गया है. हेसन आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी हैं.
आरसीबी ने दो और खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ने का एलान किया है. श्रीलंका के ही पेसर दशमांता चमीरा और सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड भी आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स को रिप्लेस किया है.
बता दें कि इस साल आरसीबी की टीम अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही है. आईपीएल सीजन 14 के पहले हिस्से में आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी और उसका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है.
T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में करेंगे गेंदबाजी