IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर बीसीसीआई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बीसीसीआई ने आईपीएल 14 के दूसरे फेज को यूएई में करवाने का फैसला किया है. बीसीसीआई लीग के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच करवाना चाहता है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई को 15 अक्टूबर से पहले ही आईपीएल फाइनल का आयोजन करवाना होगा.


दरअसल, 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगा. इसी वजह से अब बीसीसीआई को आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों को लेकर नया प्लान बनाना होगा.


बीसीसीआई के लिए एक और समस्या इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी है. टीम इंडिया 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर यूएई पहुंचेगी. लंबे दौरे के बाद खिलाड़ियों को रिफ्रेश होने के लिए कम से कम तीन दिन का समय चाहिए होगा.


वर्ल्ड कप पर भी फंसा हुआ है पेंच


बीसीसीआई इन सब स्थितियों को देखते हुए 19 सितंबर से आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे हिस्से का आयोजन कर सकता है. जहां तक फाइनल की बात है तो वह 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है. 20 से 22 दिन का विंडो हालांकि खिलाड़ियों के लिए आसान साबित नहीं होने वाला है, क्योंकि इस विंडो पीरियड में 31 मैचों का आयोजन करवाने के लिए कम से कम 10 डबल हेडर खेलने की जरूरत पड़ेगी.


आईपीएल का शेड्यूल बनाने के अलावा बीसीसीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर भी मुश्किल में फंसा हुआ है. मौजूदा हालात को देखते हुए वर्ल्ड कप का भारत से यूएई शिफ्ट होना तय है. यूएई में तीन ही मैदान है और उन्हें आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने में 7 से 10 के समय की जरूरत होगी.


आईसीसी ने हालांकि बीसीसीआई को राहत देते हुए वर्ल्ड कप पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है. यूएई के साथ ओमान में भी वर्ल्ड कप के कुछ मैचों का आयोजन हो सकता है.


IND Vs SL: श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान