IPL 2021: ग्लैन मैक्सवेल ने की चौके-छक्कों की बारिश, RCB ने जारी किया वीडियो
IPL 2021: पिछले साल मैक्सवेल को आईपीएल में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को टीम से रिलीज करने का फैसला किया. लेकिन विराट कोहली ने बड़ी उम्मीदों के साथ मैक्सवेल पर दांव लगाया है.
![IPL 2021: ग्लैन मैक्सवेल ने की चौके-छक्कों की बारिश, RCB ने जारी किया वीडियो IPL 2021, Indian Premier League Opener, RCB release practice season video, Maxwell hitting big sixes IPL 2021: ग्लैन मैक्सवेल ने की चौके-छक्कों की बारिश, RCB ने जारी किया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08153629/Glean-Maxwell.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिशों में लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लैन मैक्सवेल पर दांव लगाया है. मैक्सवेल पिछले सीजन में एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हुए थे लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहा है.
ग्लैन मैक्सवेल आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में अपने पॉपुलर शॉट स्विच हिट का जमकर अभ्यास कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप शॉट के जरिए छक्का जड़ा और फिर से स्विच हिट लगाकर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
बता दें कि आरसीबी ने ग्लैन मैक्सवेल पर 14.25 करोड़ रुपये खर्च करके दांव लगाया है. पिछले साल पंजाबा किंग्स ने मैक्सवेल के खराब फॉर्म को देखते हुए टीम से रिलीज करने का फैसला किया था. मैक्सवेल ने आईपीएल के 13वें सीजन में 13 मैचों में 15.42 के औसत से सिर्फ 108 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स को हालांकि मैक्सवेल साल 2014 में अपने दम पर फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे.
Playing 11 का हिस्सा होंगे मैक्सवेल
मैक्सवेल के अलावा आरसीबी ने इस साल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेमीसन पर भी दांव लगाया है. जेमीसन को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आरसीबी ने 15 करोड़ रुपेय में खरीदा है. ग्लैन मैक्सवेल और जेमीसन का शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने तय है.
आरसीबी की टीम ने पिछले साल 14 में से 7 मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन नॉकआउट राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी आज होगी, मैदान पर वापसी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)