IPL 2021: आईपीएल 2021 में दूसरे फेज के शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार वापसी की है. कल हैदराबाद के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया. ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मुंबई की ओर से ये आईपीएल इतिहास का अब तक सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के ही नाम संयुक्त तौर पर ये रिकॉर्ड दर्ज था.
इस साल जहां ये आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं अगर ओवरऑल आईपीएल इतिहास की बात करें तो ये तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में ये कारनामा किया था. इस लिस्ट में संयुक रूप से यूसुफ पठान और सुनील नरेन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई के सुरेश रैना के साथ अब ईशान किशन इस लिस्ट में आ गए हैं. रैना ने भी आईपीएल 2014 में पंजाब के ख़िलाफ 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
ईशान ने 262.50 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
अपनी इस पारी के दौरान ईशान किशन ने 262.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ये आईपीएल में ईशान का नौवां अर्धशतक है. इसके साथ ही ईशान आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस से पहले किरोन पोलार्ड ने 2016 में केकेआर और 2021 में चेन्नई, हार्दिक पांड्या ने 2019 में केकेआर और ईशान किशन ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था.
केएल राहुल के नाम है आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर ये रिकॉर्ड बनाया था. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में यूसुफ पठान और केकेआर के सुनील नरेन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. दोनों ने महज 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
ये हैं आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक
- केएल राहुल vs दिल्ली कैपिटल्स- 14 गेंद (2018)
- यूसुफ पठान vs सनराइजर्स हैदराबाद- 15 गेंद (2014)
- सुनील नरेन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 15 गेंद (2017)
- सुरेश रैना vs पंजाब किंग्स- 16 गेंद (2014)
- ईशान किशन vs सनराइजर्स हैदराबाद- 16 गेंद (2021)
- क्रिस गेल vs पुणे वारियर्स इंडिया- 17 गेंद (2013)
- हार्दिक पांड्या vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 17 गेंद (2019)
- किरोन पोलार्ड vs चेन्नई सुपर किंग्स- 17 गेंद (2021)
- एडम गिलक्रिस्ट vs दिल्ली- 17 गेंद (2009)
- क्रिस morris vs गुजरात लायंस- 17 गेंद (2016)
यह भी पढ़ें
RCB vs DC: आखिरी गेंद पर चाहिए थे पांच रन, केएस भरत ने छक्का लगाकर बैंगलोर को दिलाई जीत