IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली की टीम ने फिलिप के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी फिन एलन इस सीजन में जोश फिलिप की जगह लेंगे.


जोश फिलिप को आरसीबी ने पिछले सीजन से पहले साइन किया था. जोश फिलिप को पिछले साल पांच मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 78 रन बनाए. जोश फिलिप को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका भी मिला था. लेकिन जोश फिलिप निजी कारणों की वजह से आईपीएल 14 से बाहर हो चुके हैं.



फिन एलन को आरसीबी ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में ही टीम में जगह दी है. 21 साल के फिन एलन ने न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू नहीं किया है. लेकिन फिन एलन हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट मे शानदार फॉर्म में थे. एलन ने 11 मैचों 56.9 के औसत से 512 रन बनाए.


विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएंगे एलन


जोश फिलिप इस सीजन में आरसीबी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आने वाले थे. अब यह भूमिका फिन एलन निभाते हुए नज़र आएंगे. एलन को हालांकि कितने मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. एबी डिविलियर्स भी विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं.


आरसीबी को इस सीजन में पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद है. विराट कोहली की टीम अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलेगी.


IPL को नए सीजन की शुरुआत से पहले लगा तगड़ा झटका, ब्रांड वैल्यू में आई भारी गिरावट