IPL 2021: किरण पोलार्ड ने रचा इतिहास, आईपीएल में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बने
IPL 2021: किरण पोलार्ड आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं. शनिवार को पोलार्ड ने ऐसा मुकाम हासिल किया है जो कि अब तक सिर्फ पांच ही बल्लेबाजों को मिला था.
![IPL 2021: किरण पोलार्ड ने रचा इतिहास, आईपीएल में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बने IPL 2021, Kieron Pollard become the only sixth player to hit 200 sixes in tournament history IPL 2021: किरण पोलार्ड ने रचा इतिहास, आईपीएल में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बने](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2018/05/25U1HhYuw3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शनिवार को मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी. मुंबई इंडियंस की जीत में किरण पोलार्ड का अहम योगदान रहा जिन्होंने मुंबई की पारी की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मुंबई के स्कोर को 150 तक पहुंचाया. पोलार्ड इसके साथ ही आई आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए.
पोलार्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद ही मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेली. पोलार्ड की पारी में तीन छक्के और एक चौका शुमार था. पोलार्ड ने मैच के बाद माना कि आखिरी के ओवरों में बने रन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
पोलार्ड ने कहा, ''हमें आखिरी ओवरों में और अधिक रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा. आज मैंने कुछ अतिरिक्त जुटाए, जिसने टीम को मदद की. ऐसी पिचों पर अगर आपके पास कम गेंदें खेलने के लिए हो स्थिति मुश्किल होती है. लेकिन हम ऐसी परिस्थितियों का अभ्यास करते है.''
पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस में अपनी भूमिका पर बेहद खुशी जाहिर की है. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने कहा, ''ऐसी जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और मुझे अपना काम करने की खुशी है.''
200 छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बने
14वें सीजन की शुरुआत से पहले किरण पोलार्ड के नाम आईपीएल में 198 छक्के थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन सिक्स लगाकर पोलार्ड आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 351 छक्के लगाए हैं.
IPL: 2008 में आज ही के दिन हुई थी दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग की शुरुआत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)