IPL 2021: RCB के खिलाफ अय्यर की आक्रामक पारी के मुरीद हुए मॉर्गन, आकाश चोपड़ा ने बताया 'स्पेशल' प्लेयर
IPL 2021: KKR के लिए डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर RCB के खिलाफ जीत में अहम भूमिका अदा की. मॉर्गन ने अय्यर की तारीफ करते हुए उनकी पारी को बेजोड़ बताया है.
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कल खेले गए आईपीएल के दूसरे फेज के अपने पहले मैच में आरसीबी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. आरसीबी से मिले 93 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने एक विकेट खोकर ही पा लिया. टीम के लिए डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर इस जीत में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने अपने जोड़ीदार शुभमन गिल (48 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ें. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत कई पूर्व खिलाड़ी अय्यर की इस पारी के बाद उनके मुरीद हो गए हैं.
मैच के बाद मॉर्गन ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वेंकी ने जिस तरह की पारी खेली, वह बेजोड़ थी. निश्चित तौर पर हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारी टीम में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं." उन्होंने कहा, "ब्रैंडन मैकुलम की तरह खेलना, मतलब आक्रामक होकर खेलना और हम ऐसा ही खेलना चाहते हैं. भले ही उन्होंने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन साथ साथ वो अपनी पूरी पारी के दौरान नियंत्रण में भी दिखें. शुभमन के साथ उसकी पहली विकेट की साझेदारी देखने में मजा आया."
आकाश चोपड़ा ने अय्यर को बताया स्पेशल खिलाड़ी
मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, "वेंकटेश अय्यर एक विशेष खिलाड़ी हैं. उन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की. उनका बल्ला आज आग उगल रहा था. "
कौन हैं वेंकटेश अय्यर?
बता दें कि 26 साल के वेंकटेश अय्यर घरेलू स्तर पर मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हैं. इस साल फरवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान वेंकटेश ने 146 गेंदों पर 198 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. जिसमें 20 चौके और 7 छक्कें भी शामिल थे. इसके बाद ही वो लाइमलाइट में आ गए थें.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: KKR के खिलाफ हार के बाद टीम को मोटिवेट करते नजर आए कोहली, RCB ने पोस्ट किया वीडियो