IPL 2021 KKR vs RCB: कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफानी पारी
IPL 2021 KKR vs RCB: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण का यह दूसरा मुकाबला है. कोलकाता की टीम ने एक विकेट खोकर 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.
कोलकाता ने 10 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य आसानी ने हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 48 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बैंगलोर की तरफ से एकमात्र विकेट युजवेंद्र चहल ने हासिल किया.
शुभमन गिल अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गए हैं. फिलहाल गिल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है. अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है. 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 82/0
वानिंदु हसारंगा का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस ओवर में 13 रन जुटाए. कोलकाता अब लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है. टीम को जीत के लिए केवल 18 रनों की दरकार है. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 75/0
हर्षल पटेल गेंदबाजी करने आए हैं. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती इस साझेदारी को तोड़ने की है. दूसरी तरफ दोनों बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी तरह सेट हो गए हैं. इस वक्त शुभमन गिल 33 रन और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कोलकाता को जीत के लिए अब महज 31 रनों की जरूरत है और उसके 10 विकेट बाकी हैं. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 62/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए युजवेंद्र चहल को अटैक पर लगाया गया, लेकिन उनके ओवर की दूसरी गेंद पर गिल ने चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 56/0
काइल जैमीसन के इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने बेहतरीन चौका लगाया. जैमीसन ने ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी. हालांकि गिल फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए. इसके बाद चौथी गेंद पर भी गिल ने चौका जड़ दिया. आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने लंबा छक्का लगाया. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 45/0
कोलकाता के दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और काफी आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. वे तेजी से रन बटोरकर लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं. वानिंदु हसारंगा के इस ओवर में 7 रन मिले. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 29/0
एक बार फिर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए हैं. बैंगलोर के गेंदबाज काफी दबाव में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस ओवर में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों की रन गति को कम करने में कामयाबी हासिल की. इस ओवर से बल्लेबाजों को केवल 2 रन मिले. 3 ओवर के बाद कोलकाता की टीम का स्कोर 22/0
पहले ओवर में वेंकटेश अय्यर ने पारी का पहला चौका लगाया, तो दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने चौका जड़ दिया. दोनों बल्लेबाज तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. काइल जैमीसन का यह ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ. 2 ओवर के बाद कोलकाता की टीम का स्कोर 20/0
कोलकाता की टीम 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आ चुकी है, टीम की तरफ से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की है. बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने की. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 10/0
बैंगलोर की टीम 19 ओवर में 92 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन देवदत्त पडिकल ने बनाए. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट चटकाए. लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया. कोलकाता को जीत के लिए 93 रन बनाने होंगे.
मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में सिराज ने चौका लगाया. सिराज 7 और चहल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 89/9
लॉकी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल को 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह बैंगलोर के 9 विकेट गिर गए हैं. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 83/9
बैंगलोर के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं. काइल जैमीसन 4 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज आए हैं. 16 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 79/8
हर्षल पटेल औऱ काइल जैमीसन की कोशिश है कि टीम के स्कोर को सम्मानजनक बनाया जा सके. हालांकि उनके लिए राह काफी मुश्किल हो गई है. सुनील नरेन ने इस ओवर के साथ एक शानदार स्पैल किया. 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 75/7
वरुण चक्रवर्ती ने बैंगलोर को एक और झटका देते हुए सचिन बेबी को आउट कर दिया. अब टीम काफी मुश्किल में फंस चुकी है. अब बल्लेबाजी करने हर्षल पटेल आए हैं. 14 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 68/7
बल्लेबाजी करने काइल जैमीसन आए हैं. सुनील नरेन ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. दोनों बल्लेबाज नरेन के सामने संघर्ष करते नजर आए. फिलहाल मैच पर कोलकाता ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 66/6
बैंगलोर के लिए मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं. वरुण चक्रवर्ती ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर वरुण ने वानिंदु हसारंगा को बिना खाता खोले आउट कर बैंगलोर को छठवां झटका दे दिया. 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 63/6
बैंगलोर के जल्दी कई अहम विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई है. अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अब सभी की निगाहें मैक्सवेल पर टिकी हुई हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी. इस ओवर से बैंगलोर को 8 रन मिले. 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 60/4
डिविलियर्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने सचिन बेबी आए हैं. बैंगलोर की टीम मुश्किल में फंस चुकी है और अब पूरा दारोमदार मैक्सवेल के ऊपर है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. 10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 54/4
आंद्रे रसेल ने नौंवें ओवर की पहली गेंद पर श्रीकर भरत को 16 रनों के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. बैंगलोर की टीम अब मुश्किल में फंसती दिख रही है. अब बल्लेबाजी करने एबी डिविलियर्स आए हैं. दूसरे छोर पर मैक्सवेल मौजूद हैं. ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स भी बिना खाता खोले आउट हो गए. अब बैंगलोर के चार विकेट गिर चुके हैं. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 52/4
एक बार फिर सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए हैं. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में महज 4 रन दिए.त बैंगलोर का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. फिलहाल क्रीज पर भरत और मैक्सवेल हैं. 8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 51/2
पडिकल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. दूसरे छोर पर भरत टिके हुए हैं. इस ओवर को आंद्रे रसल ने फेंका. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाज करते हुए 6 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 47/2
लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर की शुरुआत पडिकल ने चौके के साथ की. हालांकि उसके बाद फर्ग्यूसन ने अच्छी वापसी करते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर पडिकल को 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. पडिकल का कैच दिनेश कार्तिक ने लिया. 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 41/2
कोलकाता ने गेंदबाजी के लिए सुनील नरेन को लगाया है. नरेन के इस ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीकर भरत ने चौका लगाकर बैंगलोर के स्कोर को 30 के पार पहुंचा दिया. फिलहाल पडिकल 17 और भरत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 35/1
अपना दूसरा ओवर करने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में दो नो बॉल फेंकीं. हालांकि फ्री हिट पर भरत कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि चौथी गेंद पर पडिकल ने चौका लगाया. इस ओवर से बैंगलोर को 8 रन मिले. 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 28/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की तीसरी गेंद पर पडिकल ने चौका जड़ दिया. पडिकल बढ़िया लय में नजर आ रहे हैं. फर्ग्यूसन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन जुटाए. 3 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 20/1
कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा दूसरा ओवर करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने पारी का पहला चौका लगाया. हालांकि अगली ही गेंद पर कोहली 5 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली ने अंपायर के फैसले पर रिव्यू लिया, लेकिन फाइनल फैसला भी आउट रहा. अब बल्लेबाजी करने केएस भरत आए हैं. 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 12/1
बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने पारी की शुरुआत की. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले ओवर में 4 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 4/0
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बैंगलोर की टीम इस मैच में नई जर्सी पहनकर खेल रही है. कोहली के मुताबिक यह जर्सी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए पहनी है.
बैकग्राउंड
KKR vs RCB Live: आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण का धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आज कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में तमाम स्टार खिलाड़ी हैं, जिससे इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में केकेआर का पिछला रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन इस बार आरसीबी की टीम में लय में नजर आ रही है. आईपीएल के पहले चरण में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सात मैचों में से 5 में जीत दर्ज की थी. विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी आईपीएल के दूसरे चरण की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.
RCB vs KKR Head to Head (दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के टीमें आईपीएल में अब तक कुल 27 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इनमें से केकेआर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. हालांकि आईपीएल 2021 के पहले चरण में बैंगलोर से कोलकाता को शिकस्त दी थी. हालांकि अबू धाबी का मैदान कोलकाता के लिए लकी रहा है और उसका सक्सेस रेट इस मैदान पर ज्यादा है. अब देखना होगा कि क्या कोलकाता पहले चरण में मिली हार का बदला लेने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिंदु हसारंगा, शाहबाज़ अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
विराट कोहली के नाम बनेगा अनोखा रिकॉर्ड
कोहली कोलकाता के खिलाफ सोमवार को आईपीएल का अपना 200वां मैच खेलेंगे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले कोहली पांचवे खिलाड़ी होंगे. कोहली से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केकेआर के दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 200 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा कोहली इस मैच में अगर 71 रन बना लेते हैं तो वे टी20 के इतिहास में 10000 रन स्कोर करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मैदान पर लौटेंगे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -