IPL 2021: आईपीएल 14 के दूसरे हाफ से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और कुलदीप यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइटराइडर्स के टीम मैनेजमेंट और कप्तान इयोन मोर्गन को निशाने पर लेते हुए बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. कुलदीप यादव का कहना है कि टीम के पास उन्हें इस्तेमाल करने को लेकर कोई प्लान नहीं है. 


कुलदीप यादव ने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर अपना दर्द बयां किया है. कुलदीप का कहना है कि टीम और कप्तान की ओर से कोई कम्यूनिकेशन नहीं होने के चलते वह बेहद दुखी हैं. आईपीएल 14 में अब तक खेले गए सात मैचों में कुलदीप यादव को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है. 


पिछले साल भी कुलदीप यादव को सिर्फ पांच मैच ही खेलने को मिले थे. कुलदीप यादव ने कहा, ''टीम मैनेजमेंट की ओर से कम्यूनिकेशन की बेहद कमी है. जब आपको लेकर टीम के पास कोई प्लान ही नहीं हो तो आप अपने आप को सही करने करने के लिए क्या कर सकते हैं.''


कुलदीप यादव ने लगाए गंभीर आरोप


कुलदीप यादव ने आगे कहा, ''अगर कोच आपके साथ लंबे समय तक काम करता है तो आप चीजों को बेहतर समझते हैं. लेकिन अब ऐसा मुश्किल हो गया है. आपको मालूम ही नहीं कि आप खेल रहे हैं. किस वजह से नहीं खेल रहे हैं यह भी नहीं पता चलता. इससे मुश्किल बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. 


कुलदीप यादव ने केकेआर पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''मुझे दो सीजन से बैंच पर ही बैठाया गया है. मैंने टीम मैनेजमेंट से बात भी की पर कोई जवाब नहीं मिला. ऐसा लगता है उन्हें मेरे में कोई विश्वास ही नहीं है.''


बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही कुलदीप यादव का बुरा दौर चल रहा है. कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया है. 


Mumbai Indians को मिलेगा UAE में खेलने का फायदा, गौतम गंभीर ने बताई है वजह