KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में बनाई जगह
IPL 2021, Match 58, CSK vs RCB: बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 139 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
KKR vs RCB Match: आईपीएल (IPL 2021) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल की रेस में बने रहने की पूरी कोशिश करेंगी. केकेआर और आरसीबी की टीमों ने इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई है, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रविवार को क्वालीफायर I में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल में जगह बना चुकी है. चेन्नई रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.
विराट कोहली इस सीजन के बाद छोड़ देंगे आरसीबी की कप्तानी
बतौर कप्तान ये विराट का आरसीबी के लिए आखिरी आईपीएल है और वो खिताबी जीत के साथ अपने कप्तानी के करियर का अंत करना चाहेंगे. बैंगलोर ने सबसे पहले साल 2009 में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे डेकन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अगले साल 2010 के आईपीएल सीजन में भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
यह भी पढ़ेंः Mahendra Singh Dhoni Knock: रिकी पोंटिंग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, कही ये बड़ी बात
CSK vs DC: सुनील गावस्कर भी हुए CSK के मुरीद, धोनी और उनकी टीम को बताया 'स्पेशल'
कोलकाता ने बैंगलोर को 4 विकेट से हराया, फाइनल के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता इस जीत के साथ क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए और 26 रनों का योगदान दिया.
Eliminator. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 4 wickets https://t.co/LJ5vlF162I #Eliminator #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
हर्षल पटेल ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए
हर्षल पटेल अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 124/4
अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 19 रनों की जरूरत
ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर टीम को लक्ष्य के और करीब पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 8 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 120/4
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, नितीश राणा 23 रन बनाकर आउट
युजवेंद्र चहल ने बैंगलोर की तरफ से 15वां ओवर किया. इस ओवर में उन्होंने नितीश राणा को 23 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं. दूसरे छोर पर सुनील नरेन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 27 रनों की जरूरत है. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 112/4
कोलकाता जीत के करीब पहुंची, 12 ओवर के बाद स्कोर 101/3
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. फिलहाल क्रीज पर नितीश राणा (18) और सुनील नरेन (19) मौजूद हैं. कोलकाता को गिल और अय्यर ने बढ़िया शुरुआत दी थी, जिसके बाद यह लय अन्य बल्लेबाजों ने बरकरार रखी. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 101/3