Marcus Stoinis की चोट पर स्थिति साफ नहीं, ऑस्ट्रेलियाई खेमा हुआ चिंतित
IPL 2021: स्टोइनिस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टोइनिस को लेकर चिंतित है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए. स्टोइनिस की चोट ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टोइनिस की चोट पर अपडेट का इंतजार कर रहा है. स्टोइनिस आईपीएल के 14वें सीजन में दोबारा खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं इस पर भी स्थिति साफ नहीं हुई है.
पिछले दो साल से मार्कस स्टोइनिस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. स्टोइनिस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए. स्टोइनिस इस चोट की वजह से अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए और मैदान छोड़कर पवेलियन वापस लौट गए.
स्टोइनिस की चोट कितनी गंभीर है यह स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप सिर्फ एक महीने बाद यूएई में ही खेला जाना है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम चिंता में आ गई है. स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप प्लान का बेहद अहम हिस्सा हैं. बिग बैश लीग और आईपीएल में स्टोइनिस ने शानदार फॉर्म दिखाया है और वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के टी20 सेटअप के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
टीम के लिए बेहद अहम हैं स्टोइनिस
स्टोइनिस मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा स्टोइनिस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं और वह गेंद के जरिए भी टीम के लिए बेहद ही अहम रोल निभा सकते हैं. स्टोइनिस ने हाल ही में साफ भी किया था कि वह वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर बनने पर काम कर रहे हैं.
स्टोइनिस का चोटिल होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने से एक कदम दूर है लेकिन नॉकआउट के लिए स्टोइनिस टीम के अहम खिलाड़ी हैं. स्टोइनिस के आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स रिप्लेसमेंट का एलान कर सकता है.
IPL 2021: KKR के खिलाफ कमान संभालते नज़र आएंगे Rohit Sharma, ऐसी होगी Mumbai Indians की प्लेइंग 11