IPL 2021: मैक्सवेल ने वापसी का श्रेय कोहली को दिया, बताया कैसे आसान हो गया था उनका काम
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में मैक्सवेल ने 39 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली. पिछले सीजन में एक भी सिक्स लगाने में कामयाब नहीं हो पाने की वजह से पंजाब किंग्स ने ग्लैन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आरसीबी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराकर अपने सफर का आगाज किया. आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ग्लैन मैक्सवेल ने 39 रन की शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने कहा है कि दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी ने उनके काम को आसान कर दिया था.
आईपीएल के पिछले सीजन में ग्लैन मैक्सवेल ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्सन किया था. मैक्सवेल पिछले पूरे सीजन में छक्का नहीं लगा पाए. लेकिन आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में ही मैक्सवेल ने दो छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्रुणाल पांड्या की गेंद पर मैक्सवेल इस टूर्नामेंट 171 बॉल के बाद गेंद को सीमा रेखा के पार 6 रन के लिए पहुंचाने में कामयाब हो पाए.
विराट कोहली की वजह से मिली मैक्सवेल को राहत
मैक्सवेल ने कहा, आईपीएल में फिर से छक्का जड़ना बेहद शानदार रहा. अच्छी शुरुआत करने का अनुभव बेहतरीन है. दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी ने मेरे काम को बेहद आसान कर दिया.
मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें ऐसे लगा जैसे पिछले सीजन में वो खेले ही नहीं. स्टार खिलाड़ी ने कहा, मैंने क्रीज पर जाने के बाद विराट कोहली से कहा कि पिछले सीजन में मैं एक भी सिक्स नहीं लगा पाया था. मुझे नहीं लगा पिछले साल मैं खेल भी रहा था.
बता दें कि पिछले साल 13 पारियों में एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं होने के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था. आरसीबी ने मिडिल ऑर्डर की मजबूती के लिए 14.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत खर्च कर मैक्सवेल को खरीदा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी का यह दांव कामयाब रहा.
MI vs RCB: क्रुणाल पांड्या का कैच लेने की कोशिश में घायल हुए विराट कोहली, आंख के नीचे लगी चोट