IPL 2021: रोहित ने MI की टीम को दिया खास मैसेज, 'एक खराब सीजन हमारी सफलता को कम नहीं कर सकता'
IPL 2021: अपने इंस्टाग्राम पर रोहित ने मुंबई की टीम के नाम ये खास मैसेज लिखा है. रोहित ने टीम की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि, एक खराब सीजन IPL में हमारी की अब तक की उपलब्धियों को कम नहीं कर सकता है.
IPL 2021: आईपीएल 2021 में इस साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. मुंबई की टीम की नजरें इस साल आईपीएल में खिताबी हैट्रिक लगाने पर थी, लेकिन उसका ये सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा है कि, आईपीएल में पिछले दो-तीन सीजन में टीम ने बहुत कुछ हासिल किया है. एक खराब सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अब तक की उपलब्धियों को कम नहीं कर सकता है.
अपने इंस्टाग्राम पर रोहित ने टीम के नाम ये मैसेज लिखा है. रोहित ने लिखा, "ये सीजन उतार चढ़ाव से भरा रहा. हालांकि हमें इस साल बहुत कुछ सीखने को मिला. एक टीम के तौर पर हमें निराश नहीं होना है. पिछले 2-3 सीजन में हमनें आईपीएल में बहुत कुछ हासिल किया है. इस साल के ये 14 मैच उन उपलब्धियों को कम नहीं कर सकते हैं जो इस ग़्रुप ने हासिल की हैं. ब्लू और गोल्ड जर्सी पहनने वाले हमारे हर खिलाड़ी ने गर्व के साथ अपना खेल खेला है. जो भी खिलाड़ी मैदान में उतरा उसने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की है. यहीं वो एक बात है जो हमें अलग बनती है और एक परिवार की तरह साथ रखती है."
पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही मुंबई की टीम
मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम इस साल आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही. 14 मैचों के बाद मुंबई और केकेआर दोनों ही टीमों के बराबर अंक थे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर केकेआर ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. बता दें कि मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है.
यह भी पढ़ें