IPL 2021: सामने आया चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या को नहीं खिलाने का कारण, मुंबई के कोच जयवर्धने ने किया खुलासा
IPL 2021: जयवर्धने ने बताया है कि हार्दिक को चोट के चलते कल टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि कोच ने ये भी कहा है कि, हार्दिक की चोट बेहद मामूली है और उन्हें एहतियातन आराम दिया गया था.
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कल चेन्नई के खिलाफ टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ना खिलाने के कारणों का खुलासा किया है. जयवर्धने ने बताया है कि हार्दिक को चोट के चलते कल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि कोच ने साथ ही ये भी कहा है कि, हार्दिक की चोट बेहद मामूली थी उन्हें एहतियातन कल के मैच में आराम दिया गया था. साथ ही इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी नहि खेले थे. जयवर्धने ने कहा है कि रोहित अगले मैच में एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे.
एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कोच महेला जयवर्धने ने कहा, "हार्दिक को अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगी और एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वो जल्द ही फिट होकर मैदान में वापसी करेंगे." बता दें कि कल आईपीएल के दूसरे फेज के पहले मैच में सीएसके ने मुंबई को 20 रन से हराया था. टीम को अपने दोनों ही स्टार प्लेयर्स रोहित और हार्दिक की कमी साफ खलती नजर आई.
रोहित खेलेंगे अगला मैच
कोच महेला जयवर्धने ने साथ ही बताया है कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगला मैच खेलेंगे. कोच ने कहा, "रोहित अच्छे से बल्लेबाजी और रनिंग कर रहे हैं, लेकिन ब्रिटेन से आने के बाद उन्हें कुछ और दिन आराम की जरूरत थी. वह अगला मैच जरुर खेलेंगे."
चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ हार के लिए जयवर्धने ने टीम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाये. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलकर एक छोर संभालना चाहिये था ,जैसे रूतुराज ने चेन्नई के लिये किया. चेन्नई के विकेट भी गिरते रहे लेकिन उनके पास एक ऐसा बल्लेबाज था जो अंत तक डटा रहा. हमारे बल्लेबाजों ने वह जज्बा नहीं दिखाया."
पहले फेज की लय दोबारा बनाना है मुश्किल
मुंबई ने भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि जयवर्धने ने स्वीकार किया कि फिर से उसी लय को बना पाना एक बेहद ही मुश्किल काम है. उन्होंने कहा, "यह हमारे हाथ में नहीं है. भारत में हमनें कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन कोविड के चलते टूर्नामेंट बीच में रोकना पड़ा. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों में क्रिकेट खेली और फिर यहां एकत्र हुए. अब टीम के लिए दोबारा उस लय को पाना आसान नहीं होगा."
यह भी पढ़ें
RCB कोच माइक हेसन ने विराट को बताया 'कमिटेड लीडर' और 'टीम प्लेयर', कप्तानी छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन