IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा हिस्सा अगले महीने यूएई में शुरू होने जा रहा है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं.
आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में 31 मैच खेले जाने हैं जिनकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. आईपीएल 14 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है. यूएई के हालात में ढलने और बेहतर तैयारी के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक महीना पहले ही यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने बयान जारी कर खिलाड़ियों के यूएई रवाना होने की जानकारी दी है. मुंबई इंडियंस की ओर से कहा गया, ''13 अगस्त को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे. क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद ही खिलाड़ी अबू धाबी में अपनी तैयारी शुरू करेंगे.''
बाकी टीमें भी हो रही हैं जल्द रवाना
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने हालांकि रिलायंस कॉरपोरेट पार्क के जियो स्टेडियम में अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. इस कैंप में हालांकि सिर्फ लोकल खिलाड़ी ही शामिल थे. लेकिन यूएई के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े घरेलू खिलाड़ी भी रवाना हो रहे हैं.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एलान किया था कि उसके खिलाड़ी 13 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर भी यह जानकारी सामने आई थी कि उसके खिलाड़ी 15 अगस्त से पहले यूएई पहुंच जाएंगे.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी. लेकिन मई के पहले हफ्ते में बायो बबल ब्रेक होने की वजह से टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया. मई के पहले हफ्ते तक आईपीएल 14 में 29 मैचों का आयोजन हुआ था. अब बाकी बचे 31 मैचों को यूएई में खेला जाना है.
नीरज चोपड़ा को मिली एक और बड़ी कामयाबी, वर्ल्ड रैंकिंग में हुआ है जबरदस्त फायदा