IPL 2021: मुंबई इंडियंस को खली छठे गेंदबाज की कमी, हार्दिक पांड्या के कंधे में हुई समस्या
IPL 2021: मुंबई इंडियंस को आरसीबी के दौरान मैच में छठे गेंदबाज की कमी खली. हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी नहीं करवाने का फैसला किया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिग्गज बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि छठे गेंदबाज का विकल्प मौजूद नहीं होने की वजह से मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मैच में हार मिली.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए थे. बेहद रोमांचक मैच में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया. मुंबई ने पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं करवायी. मुंबई की पारी में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने कहा, ''हमें छठे गेंदबाज की कमी खली.''
हार्दिक पांड्या के कंधे में है दिक्कत
जब उनसे पूछा गया कि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो लिन ने संकेत दिया कि इस आलराउंडर के कंधे में दिक्कत है. मुंबई ने पिछले सीजन में भी हार्दिक पांड्या का वर्क लोड कम करने के लिए उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई थी.
लिन ने कहा, ''मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता. शायद उनके कंधे में दर्द है. निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया.''
लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करवाने के बाद वह थोड़ा नर्वस थे. उन्होंने कहा, ''यह खेल का हिस्सा है. हां मैं थोड़ा नर्वस था.''
बता दें कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
CSK vs DC: आईपीएल में फिर से दबदबा कायम करना चाहेगी धोनी की टीम, इन बातों पर रहेगा दारोमदार