IPL 2021: यूएई में टीम कैंप के साथ जुड़े Suryakumar Yadav, कहा- आगे आने वाली चुनौती के लिए टीम तैयार
IPL 2021: सूर्याकुमार यादव को इंग्लैंड से वापसी के बाद क्वारंटीन होना पड़ा था. सूर्याकुमार की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव रही और वह टीम कैंप के साथ जुड़ चुके हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से मुंबई इंडियंस को इस साल भी खिताब के मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. सूर्याकुमार यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि टीम से जुड़कर और टीम के साथ अभ्यास करके अच्छा लग रहा है.
सूर्याकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. सूर्याकुमार के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी सीधे इंग्लैंड से यूएई पहुंचे. इन तीनों खिलाड़ियों को 6 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद बायो बबल में एंट्री मिल गई है और इन्होंने टीम कैंप के साथ जुड़कर अपनी प्रैक्टिस शुरू की. सूर्याकुमार ने कहा, ''यहां आ कर अच्छा लग रहा है. मुझे लग रहा है कि मैं पिछले 6-8 महीने से यहीं हूं. ड्रेसिंग रुम में आकर और नेट्स में अभ्यास कर के अच्छा लग रहा है.''
सूर्याकुमार ने आगे कहा, ''पहले छह सात दिन आज को मिलाकर काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि जब हम इंग्लैंड में खेल रहे थे तब वहां का तापमान 18-20 डिग्री था और यहां का 40 डिग्री के आसपास है, पर टीम प्रबंधक ने हमारा ख्याल रखा है और हम आने वाले पहले मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं.''
वर्ल्ड कप के लिए जगह बना चुके हैं सूर्याकुमार
सूर्याकुमार यादव के लिए साल 2021 बेहद अच्छा साबित हो रहा है. इस साल की शुरुआत में सूर्याकुमार को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला. इतना ही नहीं श्रीलंका दौरे पर सूर्याकुमार वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. इसके अलावा अगले महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्याकुमार टीम इंडिया का अहम हिस्सा होने वाले हैं.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में 19 सितम्बर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सात मैचों के बाद मुंबई की टीम आठ अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ सकते हैं Virat Kohli, इस बात पर निर्भर करेगा फैसला