IPL 2021: हर्षल पटेल के नाम होगी Purple Cap, Orange Cap के लिए आज राहुल को चैलेंज करेंगे गायकवाड़-डू प्लेसिस
IPL 2021 Orange and Purple Cap Race: RCB के हर्षल पटेल ने 32 विकेट के साथ इस साल पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पहले पायदान पर काबिज हैं.
IPL 2021, Orange and Purple Cap Race: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज जहां सबकी निगाहें खिताब जीतने वाली टीम पर होंगी. वहीं कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां भी आज दांव पर होंगी. IPL के बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड भी इनमें शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मीडियम पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 32 विकेट के साथ इस साल पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम कर ली है. वहीं ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में फिलहाल पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पहले पायदान पर काबिज हैं. हालांकि आज होने वाले IPL फाइनल में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो राहुल को टॉप पोजिशन से हटाकर इस रेस में पहला स्थान हासिल कर सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाज हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis).
ये हैं ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 बल्लेबाज
इस समय पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में 626 रनों के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर CSK के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ हैं जिनके नाम 603 रन हैं. गायकवाड़ राहुल से महज 23 रन दूर हैं और आज खेले जाने वाले फाइनल में राहुल की बादशाहत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. वहीं फाफ डू प्लेसिस इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम इस समय 547 रन हैं. राहुल के स्कोर से पार पाने के लिए डू प्लेसिस को आज के मैच में एक लंबी पारी खेलनी होगी. टॉप 5 की बात करें तो इस लिस्ट में इस समय दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन 587 रनों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं RCB के ग्लेन मैक्स्वेल 513 रनों के साथ इस लिस्ट में फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
हर्षल ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
RCB के मीडियम पेसर हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है. हर्षल के नाम इस समय 32 विकेट हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं जिनके नाम 24 विकेट हैं. मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 21 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं पंजाब किंग्स के मोहम्मद शमी 19 विकेट के साथ चौथे और पंजाब के ही अर्शदीप सिंह 18 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर काबिज हैं. हर्षल पटेल की पर्पल कैप को भले ही आज के मैच में कोई खतरा ना हो लेकिन KKR के वरुण चक्रवती और CSK के शार्दुल ठाकुर चार विकेट लेकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2021 Final: चेन्नई और कोलकाता की तरफ से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें रिकॉर्ड