(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: ऋषभ पंत ने गेंदबाजों पर फोड़ा ठिकरा, बताया किस वजह से हुई चूक
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया है कि क्यों उनकी टीम के हिस्से हार आई.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को तीन ओवर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हार का ठिकरा गेंदबाजों पर फोड़ा है. पंत का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकती थी.
ऋषभ पंत का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान अच्छी स्थिति में थी. पंत ने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की. लेकिन अंत में हमने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को हावी होने का मौका दिया. हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे.''
पंत ने कहा कि उनके गेंदबाजों को ओस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ''ओस काफी अधिक थी. मुझे लगता है कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए. लेकिन इस मैच के कुछ सकारात्मक पक्ष रहे, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की. उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे. मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में अधिक ओस थी जिसके कारण हमें कुछ अलग करना पड़ा क्योंकि धीमी गेंद रुककर नहीं आ रही थी.''
दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया. उनादकट और रहमान की गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज बेबस नज़र आ रहे थे. ऋषभ पंत ने हालांकि 51 रन की पारी खेलकर टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुंचाया. रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा.
राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मिलर और मॉरिस ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
IPL 2021: डेविड वार्नर को अपने कोच का साथ नहीं मिला, बेलिस ने अंपायर के फैसले को सही ठहराया