IPL 2021, PBKS vs RR: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े
IPL 2021 Match: पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल (Points Table) में सातवें नंबर पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) छठवें नंबर पर काबिज है.
PBKS vs RR Match: आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर आईपीएल के दूसरे चरण की शानदार शुरुआत की जाए. पहले चरण में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन अब वह नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगी. पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं. आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं.
PBKS vs RR Head to Head ( पंजाब और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े)
आईपीएल में अब तक राजस्थान और पंजाब की टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 12 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. इसे रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
पंजाब की मजबूती
पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. टीम के कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन के ऊपर टीम की बल्लेबाजी निर्भर करती है. यह सभी विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में देखें तो मोहम्मद शमी गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. पिछले सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई से भी काफी उम्मीदें हैं.
राजस्थान रॉयल्स की मजबूती
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन और शिवम दुबे टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट और क्रिस मॉरिस पर दारोमदार होगा. हालांकि पिछले सीजन में कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया पर भी सभी की नजरें टिकी हुई है. वह गेंद के अलावा बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: Delhi Capitals के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका, जानें क्या बोले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा